जानिए क्यों? विराट कोहली ने की धोनी, युवी व नेहरा की तारीफ!

बेंगलुरू। भारत के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम में महेंद्रसिंह धोनी, युवराज सिंह और आशीष नेहरा जैसे अनुभवी खिलाडि़यों की वजह से उन्हें कभी चिंता करने की आवश्यकता ही नहीं होती है।
…मैं सब कुछ कर लूंगा तो बाकी क्या करेंगे: विराट कोहली
भारत ने बुधवार को इंग्लैंड को तीसरे टी20 मैच में 75 रनों से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इस जीत के बाद विराट ने कहा, हम टेस्ट सीरीज की तरह टी20 में भी तीनों टॉस हारे, लेकिन सीरीज जीतने में कामयाब रहे। जब स्टम्प्स के पीछे महेंद्रसिंह धोनी हो और टीम में आशु भाई (आशीष नेहरा) और युवी पा (युवराज सिंह) जैसे अनुभवी खिलाड़ी हो तो मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। जब भी संभव होता है तो मैं इनकी सलाह लेता हूं क्योंकि ये सभी बहुत बुद्धिमान है। जीत का काफी हद तक श्रेय इन्हें जाता है।
धोनी इस मैच में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी को उतरे और उन्होंने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय टी20 फिफ्टी बनाई। इस बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, मैं धोनी को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजना चाहता था, लेकिन उन्होंने ही टीम संतुलन की खातिर निचले क्रम में बल्लेबाजी की बात कही थी। वे हर बड़े मैच में जिम्मेदारी के साथ उपर आकर बल्लेबाजी करते हैं। वन-डे सीरीज में भी उन्होंने इसी प्रकार किया था। युवराज ने क्रिस जॉर्डन के एक ओवर की जमकर धुनाई कर भारत को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जिसकी वजह से हमें मनोवैज्ञानिक लाभ मिला।