विराट कोहली को अपनों से मिल रही कड़ी टक्कर, आखिर कौन मारेगा बाजी?

खेल team-india-1443586728डेस्क। एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे गांधी-मंडेला सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम को करारी शिकस्त देने के इरादे से धर्मशाला में उतरेगी।
 
अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 
 
 
ऐसे में जहां भारतीय क्रिकेटर अपने बैटिंग का जलवा दिखाकर चयनकर्ताओं को रिझाने की पूरी कोशिश करेंगे, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम यहां के हालात से वाकिफ होकर वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। लेकिन इन सबके बीच क्रिकेट फैंस को भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली, साथी खिलाड़ी सुरेश रैना और एमएस धोनी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जो बड़ा ही रोचक होगा। 
 
 
सुरेश रैनाः टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 53 रनों की दरकार है। वे तीन टी-20 मैचों की सीरीज में यह रन बनाने के साथ ही 1,000 रनों के आंकड़े को छू लेंगे। हालाकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सुरेश रैना विराट कोहली को टक्कर देते नजर आ रहे है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 1,000 रनों के आकंड़े को दोनों में से कौन पहले छू पाता है और टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कौन शीर्ष पर रहता है। 
 
 
विराट कोहलीः भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 28 रन बना लेते है, तो वे 1,000 रनों के आंकड़े को पार कर जाएंगे। इस मामले में उन्हें सुरेश रैना से कड़ी टक्कर मिल रही है। वैसे देखा जाए तो अभी विराट कोहली टी-20 में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर है। उन्होंने 28 मैचों में 46.28 की औसत से 972 रन बनाए हैं और कोई शतक नहीं लगा सके हैं। कोहली का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 78 रन है। इसके उलट सुरेश रैना एक शतक (101) जड़ा चुके है। 
 
 
एमएस धोनीः टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान एमएस धोनी को 1,000 रनों के आंकड़े को छूने के लिए द. अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में 151 रनों की दरकार है। इस मामले में विराट कोहली और सुरेश रैना को टक्कर दे सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सबसे पहले टी-20 क्रिकेट में 1,000 रनों के आंकड़े को कौन छू पाता है और भारत की ओर से क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बना पाता है। धोनी ने टी-20 में अब तक 50 मैचों में 33.96 की औसत से 849 रन बनाए हैं, जिनमें कोई शतक शामिल नहीं है। धोनी का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 48 रन है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button