अगर मैच जीतना है तो कोहली से पंगा ना लेना: माइकल हसी

सिडनी। आप भी हैरान हो गए ना…आखिर ये सत्यवचन किसके मुंह से निकले, तो आपको बता दें ये बयान आया है पूर्व टेस्ट स्टार माइकल हसी की ओर से, जिन्होंने आस्ट्रेलियाई टीम को सचेत करते हुए कहा है कि वो टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के बारे में छींटाकशी या निगेटिव बयान ना दें क्योंकि ऐसा करना उनके दौरे के लिए महंगा साबित हो सकता है।
कोहली एक योद्धा हैं, पंगा लेने वाले को छोड़ते नहीं
हसी ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक रीयल फाइटर हैं, जो कि दवाब में भी जबरदस्त खेलते हैं, उन्हें प्रतिस्पर्धा पसंद है, वो अपने बल्ले से अच्छे-अच्छों की बैंड बजा देते हैं। इसलिए मैं आस्ट्रेलियाई टीम से कहता हूं वो अपना पूरा फोकस अपने खेल पर करे ना कि विराट कोहली पर।
आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2013 में संन्यास लेने वाले माइकल हसी कई बार पहले भी विराट कोहली की तारीफ कर चुके हैं। गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा।





