विराट कोहली के नाम एक और बड़ी कामयाबी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम रोजाना जुड़ती उपलब्धियों में अब एक और दर्ज हो गई है। विराट कोहली क्रिकेट की बाइबल कहीं जाने वाली विजडन क्रिकेटर्स के कवर पेज पर जगह दी गई। दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में एक भारत के लिए तीनों प्रारूपों में सफल कप्तानी कर रहे विराट के लिए यह निश्चित ही बड़ी उपलब्धियों में है कि उन्हें इस वर्ष के विजडन संस्करण के कवर पेज पर जगह मिली है। विराट कोहली के नाम एक और बड़ी कामयाबी

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीनों प्रारूपों में उन्होंने भारत को सीरीज में जीत दिलाई है। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्टों की सीरीज में भारत को 4-0 से जीत दिलाई और दो शतक बनाए। उन्होंने मुंबई टेस्ट में 235 रन की दोहरी और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली। 

विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ के अनुसार विराट ने पिछले कुछ सालों में खेल को एक क्रांतिकारी स्तर पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। इस कवर पेज पर विराट रिवर्स स्वीप शॉट खेलते दिखाई दे रहे हैं। 

बूथ ने कहा कि यह दिखाता है कि विराट एक नए जमाने के क्रिकेटर हैं। हमें लगा कि अब समय आ गया है जब इसके कवर पेज पर कुछ गैर परंपरावादी प्रयोग किए जाएं। अधिकतर लोगों का मानना है कि विजडन पुराने और परंपरावादी क्रिकेट को ही दर्शाता है लेकिन क्रिकेट अब बदल रहा है और इसे दिखाने के लिए विराट सही व्यक्ति हैं।

मोदी ने साधा विपक्षी पार्टियों पर निशाना, कहा- यूपी को ‘SCAM’ मुक्त बनाना जरूरी

विराट एशियाई मूल के मात्र तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्हें विजडन के पिछले चार संस्करणों में कवर पेज पर जगह मिली है। इससे पहले वर्ष 2014 में रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर को विजडन के कवर पर जगह मिली थी। वहीं साल 2015 में इंग्लैंड के मोइन अली को कवर पेज पर जगह मिली थी। बूथ ने कहा ने कि विराट को हाल ही में उनके इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के लिए प्रशंसक याद रखेंगे। 

वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपनी धाक रखने वाले स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियम्सन और एबी डीविलियर्स जैसे क्रिकेटरों की श्रेणी में हैं। हालांकि विराट को उनकी तमाम उपलब्धियों के बावजूद विजडन के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर आफ द ईयर के लिए नहीं चुना गया है। 

कांग्रेस: जारी की 11 प्रत्याशियों की सूची, कई सीटों पर असमंजस

यह सम्मान विजडन की ओर से कई वर्षाें से उन क्रिकेटरों को दिया जा रहा है जो इंग्लिश सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं। लेकिन विराट का इंग्लैंड में ओवरऑल रिकॉर्ड अभी कुछ खास नहीं रहा है। विराट ने 2014 में इंग्लैंड की जमीन पर चार टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने पांच पारियों में 13.40 के औसत से 134 रन बनाए थे।

बिपाशा बसु अब छोटे पर्दे पर आने की बना रही हैं, योजना

 यह सीरीज इंग्लैंड ने 3-1 से जीती थी। भारत का इंग्लैंड में अगला दौरा 2018 में हैं जहां विराट से सबसे अधिक उम्मीदें रहेंगी, जिनके खेल में पिछले कुछ समय में अविश्वसनीय सुधार आया है। वर्ष 2017 का विजडन सत्र अप्रैल में इंग्लिश सत्र शुरू होने के समय प्रकाशित होगा। 

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button