कप्तान बनने से मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला: कोहली

टीम इंडिया के नए कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उन्हें बतौर कप्तान अब भी धोनी से काफी कुछ सीखना है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा कि उन्होंने लाल और सफेद गेंद से काफी क्रिकेट खेली है। अब वो उस अनुभव का फायदा टीम को देना चाहते हैं। कोहली ने कहा कि वो टेस्ट की सफलता को वनडे और टी-20 में दोहराना चाहते हैं।
कोहली ने कहा कि धोनी के पास वो समझ है कि कब खेल को रफ्तार देनी और कब परिस्थितियों के हिसाब से उसे कम करना है। उन्हें धोनी से यह समझने और सीखने की जरूरत है। कोहली ने कहा कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्हें बड़े मंच पर खेल को बदलने के बारे में काफी कुछ समझ आया है। यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी है और वो इस सीरीज में सफल नतीजें चाहतें।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि धोनी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम है। पूर्व कप्तान को अपने खेल पर पूरा यकीन है कि वो किस गेंद पर बड़ा शॉट खेल सकते हैं। धोनी मध्यक्रम का अहम हिस्सा हैं और युवराज के साथ वो अच्छी तरह फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। दोनों की आपसी समझ ही दोनों की सफलता की कहानी बयां करती है। कोहली की मानें तो उनके लिए टीम में कुछ नहीं बदला, सिवाय इसके कि कल टॉस के लिए मैदान में वो जाएंगे।