विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री पर करण जौहर ने किया ये शानदार ट्विट, कहा…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली की हालिया रिलीज ऐड दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी. असल जिंदगी में डेटिंग कर रहे विराट-अनुष्का ऐड में एक-दूसरे को शादी के मंडप पर वचन देते हुए दिख रहे हैं. विराट-अनुष्का के इस ऐड को काफी पसंद किया गया, फिल्ममेकर करण जौहर भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री पर करण जौहर ने किया ये शानदार ट्विट, कहा...

ये भी पढ़ें: #KBC के सेट पर मिले अमिताभ बच्‍चन के तापसी पन्नू ने ली सेल्‍फी, बोली- इनके साथ काम करने की भूख कभी नही मिटती

हर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने विराट की तारीफ ट्विटर पर कर डाली. उन्होंने लिखा कि अभिषेक वर्मन ने बेहद खूबसूरत ऐड डायरेक्ट किया है और विराट बेहतरीन एक्टर हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/921413759477805056

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: बेघर हुई बिहार से आई कॉमनर ‘ज्योति कुमारी’, इस कंटेस्टेंट को था बताया सबसे चालाक

वैसे, करण जौहर अब तक इंडस्ट्री में कई न्यूकमर्स को लॉन्च कर चुके हैं. उन्होंने आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन जैसे न्यूकमर्स के टैलेंट को देखते हुए, उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित करने में बड़ा योगदान दिया है. टैलेंट पहचानने में करण जौहर देरी नहीं करते हैं. ऐसे में उन्होंने क्रिकेट के धुरंदर विराट कोहली को बेहतरीन एक्टर बता दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या करण जौहर सिर्फ विराट कोहली की तारीफ करके ठहर जाते हैं या फिर उन्हें कोई फिल्म ऑफर करते हैं.

Back to top button