विराट-अनुष्का की शादी करने की उडी अफवाह, अनुष्का ने किया खुलासा


अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने आफ्टरआवर्स से बातचीत में कहा, ‘यह बिलकुल भी सच नहीं है। जहां चैनल दावा कर रहा है कि अनुष्का इटली के लिए रवाना हो चुकी हैं और अभी बीकेसी में बैठकर ब्रांड मीटिंग कर रही हैं। यह सही नहीं है।’
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की अफवाह तब फैली जब कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है। कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर छुट्टियां ली हैं और श्रीलंका के खिलाफ वन-डे व टी20 इंटरनेशनल सीरीज से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
वैसे आपको बता दें कि विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे ब्रेक लेने के कारण अफवाहों का बाजार गर्म हुआ कि वो और अनुष्का शर्मा शादी करने वाले हैं। विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली वन-डे सीरीज और फिर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ब्रेक लिया है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों की मुलाकात एक टीवी एड के दौरान हुई थी।