विराट-अनुष्का की शादी: वो कॉमन सवाल अभी भी जिसका जवाब जानना चाहते हैं लोग, आप भी जानें सवाल और उनके जवाब

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब पति-पत्नी के तौर पर जीवन शुरू कर चुके हैं. सीक्रेट वेडिंग के जरिए शादी के बंधन में बंधे ‘वीरानुष्का’ के फैन्स अभी वेडिंग को लेकर कई सवालों के जवाब जानना चाहते हैं. हम चुनिंदा साल के सबसे बेहतरीन शादी और सबसे खूबसूरत कपल से जुड़े कॉमन सवालों के जवाब की जानकारी दे रहे हैं. आइए जानें सवाल और उनके जवाब:विराट-अनुष्का की शादी: वो कॉमन सवाल अभी भी जिसका जवाब जानना चाहते हैं लोग, आप भी जानें सवाल और उनके जवाब

#शादी कब हुई, कितने दिन रस्म चली?

विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर को शादी की. इटली में आयोजित शादी समारोह की रस्में 9 दिसंबर से शुरू हो गईं थी. पारंपरिक तरीके से हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी हुई.

 

#विराट और अनुष्का की शादी में कौन-कौन हुआ शामिल?

शादी में परिवार, कुछ रिश्तेदार और बेहद करीबी लोग ही थे. करीब 44-50 मेहमानों को न्योता भेजा गया था. दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा जो गेस्ट थे उनमें – अनुष्का के पारिवारिक गुरु अनंत महाराज, बंटी, विराट के कोच राजकुमार शर्मा, वार्तिक तिहारा और वैभव थे.

ये भी पढ़ें: #Box Office पर फुकरे रिटर्न्स ने मचाई धूम, 5 दिन में की 42 करोंड़ की कमाई कर तोड़े सारे रिकॉर्ड

शादी क्यों भारत से बाहर हुई?

एक इंटरव्यू में जब अनुष्का से उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि वह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं. इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग के कंसेप्ट पर शादी करने के लिए इटली को चुनने का आइडिया अनुष्का की डेब्यू फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें दिया था. आदित्य चोपड़ा ने भी एक्ट्रेस रानी मुर्खजी संग मीडिया और लाइमलाइट से दूर इटली में शादी रचाई थी. एक वजह यह भी है कि विराट-अनुष्का इंडियन मीडिया से दूर शादी करना चाहती थीं.

#क्यों कम मेहमानों को बुलाया गया?

इसकी दो वजह थीं, रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का और विराट अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते थे. मीडिया से दूर वह अपनी शादी की रस्मों को सिर्फ अपने करीबियों के साथ एंजॉय करना चाहते थे. वेन्यू में 50 से ज्यादा लोगों का इंतजाम नहीं किया जा सकता था. इस वेन्यू रिजॉर्ट में एक कमरे में दो से ज्यादा लोगों के रुकने की इजाजत नहीं. वेडिंग वेन्यू में करीब 22 कमरे बताए जा रहे हैं जिसके चलते ज्यादा मेहमानों को नहीं रोका जा सकता था.

 

#शादी सीक्रेट कैसे रखा गया?

वेडिंग पूरी तरह से सीक्रेट माहौल में हो इसके लिए विराट अनुष्का ने अपनी शादी की भनक अपनी टीम को भी नहीं लगने दी. इसके अलावा वेडिंग वेन्यू बोर्गो विला में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के दौरान वेन्यू को लेकर ये क्लोज साइन करवाया गया कि विला में मौजूद कोई भी इम्पलॉई शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी लीक नहीं करेगा.

#शादी का मैनेजमेंट किसने संभाला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनुष्का-विराट की ग्रैंड शादी की प्लानिंग देविका नारायण ने की है. विराट-अनुष्का की वेडिंग प्लान देविका नारायण ने किया था. इससे पहले देविका भारत से बाहर कई डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर चुकी हैं. उन्होंने मस्कट, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान किया हैं.

#अनुष्का विराट की ड्रेस-गहने किसने डिजाइन किसने की?

अनुष्का-विराट की ड्रेस फेमस डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार की है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दिनों ड्रेस के सिलसिले में सब्यसाची ने इस कपल से मुलाकात की थी.

 

#इटली में इतजाम क्या-क्या था?

इस रॉयल वेडिंग के वेन्यू की सजावट चाहे वेस्टर्न थीम के मुताबिक थी लेकिन इस शादी की सभी रस्में हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक हईं. परफेक्ट इंडियन वेडिंग की तरह इस शादी में भी भांगड़ा ढोल, डीजे, शहनाई और लाइव म्यूजिक का इंतजाम भी मौजूद थे.

#रिसेप्शन पार्टी कहां होगी

विराट और अनुष्का की शादी की दो रिसेप्शन पार्ट‍ियां रखी गईं हैं. पहली रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 21 दिसंबर को दि‍ल्ली में होगा और दूसरी पार्टी का आयोजन 26 दिसंबर को मुंबई में होगा. दिल्ली में रिश्तेदारों के लिए तो मुंबई में सेलिब्रिटीज के लिए फंक्शन होंगे.

#किन मेहमानों को बुलाया जाएगा रिसेप्शन पार्टी में?

रिसेप्शन पार्टी में शादी में मिसिंग रहे बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारों, क्र‍िकेर्ट्स के पहुंचने की उम्मीद है.

#हनीमून कहां प्लान कर रहे हैं?

विराट अनुष्का हनीमून के लिए रोम पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें: #Box Office पर फुकरे रिटर्न्स ने मचाई धूम, 5 दिन में की 42 करोंड़ की कमाई कर तोड़े सारे रिकॉर्ड

#शादी के बाद अब आगे क्या करेंगे विराट-अनुष्का?

विराट कोहली दो महीने के लिए साउथ अफ्रीका में रहेंगे. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के टूर में तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. टेस्ट 5 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक होंगे. वहीं, पहला वनडे 1 फरवरी को और आखिरी 16 फरवरी को खेला जाएगा. टी-20 मैच 18, 21 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद विराट और अनुष्का मुंबई वापिस लौटेंगे और अपने नए घर में शि‍फ्ट होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का विराट ने मुंबई में सी फेस बंगला खरीदा है जिसकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपये बताई जा रही है. खबरों के मुताबिक ये जोड़ी लौटने के बाद 4 जनवरी को कोर्ट मैरिज भी कर सकती है. मुंबई लौटने के बाद अनुष्का आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना उनके साथ होंगी.

Back to top button