विदेश में 100 से ज्यादा आतंकी व गैंगस्टर: अमेरिका में 20 से अधिक

पंजाब से तालुक रखने वाले विदेश बैठे आतंकियों और गैंगस्टरों को अब भारत लाने की कवायद तेज हो गई है। भारतीय एजेंसियां और पंजाब पुलिस इन मामलों में विदेश की एजेंसियों के संपर्क में हैं। पंजाब के 100 से ज्यादा आतंकी और गैंगस्टर इस समय कनाडा, फ्रांस, ग्रीस, फिलीपींस, यूके, न्यूजीलैंड, दुबई और अमेरिका में छिपे बैठे हैं।
पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अधिकारियों की मानें तो अकेले 20 के करीब मोस्ट वॉन्टेड अपराधी अमेरिका में है। अमेरिका के सैक्रामेंटो में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां को दबोचा गया है। इस समय पंजाब के नामी गैंगस्टर व आतंकी अनमोल बिश्नोई से लेकर गोल्डी बराड़, जीवन फौजी और कई बड़े नाम शामिल हैं।
पंजाब पुलिस सौंप चुकी है डोजियर
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमेरिका, कनाडा, ग्रीस, फ्रांस व अन्य देश में छिपे बैठे राज्य के इन मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों के पूरे रिकॉर्ड के रूप में भारतीय एजेंसियों को डोजियर सौंपे जा चुके हैं। पंजाब पुलिस लगातार इंटेलिजेंस, टेक्निकल इनपुट और ट्रेसिंग के जरिये बाकी इनपुट भी एजेंसी को रोजाना आधार पर साझा करती रहती हैं, ताकि इन मोस्ट वॉन्टेड को विदेश की एजेंसियों के साथ जॉइंट ऑपरेशन के जरिये दबोचकर भारत लाया जा सके। 100 के करीब इन आतंकी और गैंगस्टरों में से अधिकतर को भारत लाने के लिए पुलिस ब्ल्यू और रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया को भी पूरी कर चुकी है।
पंजाब के ये मोस्ट वॉन्टेड विदेश में हैं बैठे
फ्रांस बैठा बीकेआई का हैंडलर आतंकी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता।
ग्रीस में बैठा बीकेआई का हैंडलर जसविंदर सिंह उर्फ मन्नू।
अमेरिका में बैठा सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़। गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है। बिश्नोई गैंग से जुड़े बराड़ के खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा से भी रिश्ते हैं।
सतविंदर सिंह उर्फ सैम- यह बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है जो कनाडा में रह रहा है।
अर्शदीप सिंह अर्श उर्फ डल्ला। डल्ला भागकर कनाडा पहुंच गया था, बीते दिनों इसे आंटोरियो में गिरफ्तार करने की सूचना सामने आई थी।
अनमोल बिश्नोई- यह बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई गैंग के मुखिया लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। यह अमेरिका में रह रहा है।
अमृत बल- अमेरिका में छिपा बैठा अमृत बल भारत में हथियारों की तस्करी करवाता है।
लखवीर सिंह उर्फ लंडा- कनाडा में छिपा लंडा बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक आतंकी संगठन चलाता है। मोहाली में इंटेलिजेंस मुख्यालय और तरनतारन जिले के एक पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमले में लंडा का हाथ था।
रोहित गोदारा यूरोप में कहीं छिपा हुआ है। यह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है।
हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है। रिंदा ने छात्र राजनीति के तौर पर कॅरिअर शुरू किया था, लेकिन यह आतंक की दुनिया में उतर गया। इस समय यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में पाकिस्तान में रह रहा है।





