विदेशों में अव्वल निकली महावतार नरसिम्हा

एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) ने अपनी शानदार कहानी और वीएफएक्स (VFX) विजुएल का ऐसा जादू चलाया है कि हर कोई इसका प्रशंसा कर रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस मूवी को ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यही कारण है जो महावतार नरसिम्हा ग्लोबली धमाकेदार कमाई करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक रिलीज के 12 दिन की भीतर निर्देशक अश्विन कमार की इस फिल्म ने पूरी दुनिया में कितने करोड़ का कलेक्शन (Mahavatar Narsimha Collection) कर लिया है।
महावतार वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जल्द ही महावतार नरसिम्हा रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी है। इस दौरान ओपनिंग डे से लेकर अब तक इस फिल्म ने ऐतिहासिक कमाई करके दिखाई है और हर किसी को हैरान किया है। शुरुआत ऐसा माना जा रहा था कि ये एनिमेटेड फिल्म कुछ ही दिन थिएटर्स में चल पाएगी। लेकिन इसने सभी तरह के मापदंडों को दरकिनार कर दिया है और कमाई के मामले में अपना दबदबा कायम किया।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 12 दिन तक महावतार नरसिम्हा ने दुनियाभर में 120 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और एपिक ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है। इस मूवी की जमकर तारीफ हो रही है। जिस तरह से इसमें भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह और उनके भक्त प्रहलाद की स्टोरी को फिल्ममेकर्स ने पेश किया है, वह वाकई दिल को छूने वाला है।
गौर किया जाए महावतार नरसिम्हा के ओवरसीज कलेक्शन की तरफ तो वह 7 करोड़ के करीब पहुंच गया। किसी भी एनिमेटेड मूवी के लिए विदेशों में कमाई का ये आंकड़ा काफी असरदार माना जाता है। इसी आधार पर साउथ की इस फिल्म की कमर्शियल सक्सेस की लगातार चर्चा की जा रही है।
बजट से काफी आगे निकली महावतार नरसिम्हा
गौर किया जाए महावतार नरसिम्हा के बजट की तरफ तो इस एनिमेटेड फिल्म की लागत महज 15 करोड़ है और अब तक इसने वर्ल्डवाइड 120 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इससे आप ये अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि महावतार नरसिम्हा ने कितना अधिक मुनाफा कमा लिया है। इतना ही नहीं अब ये फिल्म साउथ की इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी है।