विदेशों के बाद घर में भी हार का खतरा, धोनी की कप्तानी पर सवाल!

ms-dhoni4-1443853016-1क्षिण अफ़्रीका से धर्मशाला में खेला गया पहला टी-20 मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया सोमवार को दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पता है कि सोमवार की हार से न सिर्फ दक्षिण अफ़्रीका 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में टीम इंडिया के सामने दूसरा टी-20 मुकाबला ”करो या मरो” की तरह होगा, ताकि सीरीज में न सिर्फ वापसी कर सके बल्कि भारतीय फैंस की उम्मीदों को भी बरकरार रख सके। 
गेंदबाजी बनी सबसे बड़ी समस्याभारतीय बल्लेबाजों ने अपने शानदार खेल से बड़ा स्कोर बनाया लेकिन दिशाहीन गेंदबाजी ने टीम इंडिया की लुटिया डूबो दी। अनुभवी  भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा की दिशाहीन  बॉलिंग की बदौलत दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया हालाकि
आर अश्विन ही थोड़े प्रभावी रहे। ओस की समस्याबेंगलुरु और धर्मशाला में अभ्यास के बाद भारतीय थिंक टैंक ने नमी वाली पिच पर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों से निपटने की बात कही थी लेकिन मैदान में दावों की हवा ही निकल गई।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन जब टीम को और तेजी से रन बनाने चाहिए थे तब टीम इंडिया ने न सिर्फ विकेट गंवाए बल्कि 200 रन से ज्यादा की उम्मीद लगाए बैठे फैंस को मायूस भी कर दिया। यदि भारतीय टीम के स्कोर में 20-30 रन और जुड़ गए होते मुकाबले की कहानी कुछ और ही होती।

गेंदबाजों को चुनने में समस्या

हरभजन सिंह और अमित मिश्रा दोनों अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कप्तान धोनी की पहली पसंद तो अक्षर पटेल रहे। पहले मैच को हारने के बाद उन पर दबाव है। इस वजह से उनको तय करना होगा कि किस गेंदबाज को टीम में लेना है। अब अगर एक मैच भी हारते हैं तो सीरीज हाथ से चली जाएगी।

♣भारत को दूसरे मैच में दक्षिण अफ़्रीका के हाशिम आमला और धुरंधर एबी डीविलियर्स से पार पाना होगा। आपको पता ही होगा कि इन्होंने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए थे। इसके साथ ही डुमनी और अन्य बल्लेबाजों को भी जल्दी ही आउट करना होगा।

धोनी की कप्तानी पर सवाल

अगर भारत हार गया तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर सवाल भी खड़े होंगे जो इससे पहले बांग्लादेश से एकदिवसीय सिरीज़ 1-2 से हार चुके हैं। यदि यहां हारे तो विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने की मांग और जोर पकड़ सकती है।

ताकत है बल्लेबाजी, फिर भी रही कमजोर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button