5000 रुपये तक विदेशी करेंसी भारतीय मुद्रा में बदल सकते हैं विदेशी नागरिक

मुंबई: रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी नागरिक 15 दिसंबर तक प्रति सप्ताह 5,000 रुपये की सीमा के साथ विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदल सकते हैं। नोट बदलते समय विदेशी पासपोर्टधारक को स्व-घोषणापत्र देना होगा कि उसने सप्ताह के दौरान यह सुविधा नहीं ली है।विदेशी करेंसी भारतीय मुद्रा

केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, ‘यह निर्णय किया गया है कि विदेशी नागरिक 5,000 भारतीय रुपये की सीमा के साथ विदेशी मुद्रा भारतीय मुद्रा में बदल सकते हैं। यह सुविधा 15 दिसंबर 2016 तक दी गयी है।’ नोटबंदी के बाद सरकार तथा रिजर्व बैंक ने नकदी की समस्या से निपटने के लिये लोगों को मदद के इरादे से कई उपायों की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button