विदाई में ड्रामा या हंगामा? दुल्हन की जिद से मचा तूफान

असल में ये वीडियो एक शादी के बाद की विदाई का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि दुल्हन को कई लोग उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लड़की बार-बार उछलकर भागने लगती है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं। आम तौर पर विदाई का पल बहुत भावुक होता है, लेकिन इस वीडियो में भावुकता की जगह पूरा का पूरा ड्रामा देखने को मिल रहा है। दुल्हन की जिद और उसका रोना ऐसा है कि पूरा घर सिर पकड़कर बैठ गया है। परिवार वाले समझाने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन दुल्हन किसी भी कीमत पर ससुराल जाने को तैयार नहीं होती। रोना-धोना, मनाना, समझाना कुछ भी काम नहीं आता। ऊपर से मोहल्ले वाले अपने-अपने मोबाइल निकालकर पूरे मामले का लाइव अपडेट देने में लग जाते हैं। यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है और लोग इस पर मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
असल में ये वीडियो एक शादी के बाद की विदाई का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि दुल्हन को कई लोग उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लड़की बार-बार उछलकर भागने लगती है। उसका रोना इतना तेज है कि घर वाले भी समझ नहीं पा रहे कि क्या करें। दुल्हन की बस एक ही जिद रहती है कि वह अपने मायके को छोड़कर ससुराल नहीं जाना चाहती। उसकी चीख-पुकार देख कर कोई भी समझ सकता है कि माहौल कितना अजीब हो गया होगा। बेचारे ससुराल वालों का क्या हाल होगा, यह तो वीडियो देखने वाला हर शख्स खुद ही अंदाजा लगा लेता है।
दुल्हन को गोद में उठाकर ससुराल वालों ने कराई विदाई
वीडियो में घर वाले और ससुराल वाले दोनों तरफ के लोग दुल्हन को किसी तरह गाड़ी तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। कोई उसे कंधे पर उठाता है, कोई गोद में पकड़ लेता है, तो कोई उसे शांत कराने की कोशिश करता है। लेकिन लड़की अकेली ही इतने लोगों पर भारी पड़ जाती है। वो बीच-बीच में हाथ-पैर पटक कर जोर-जोर से रोती है और हर बार भागने की कोशिश करती है। दूसरी तरफ परिवार वालों का सिर्फ एक ही फोकस दिखाई देता है कि कैसे भी करके उसे गाड़ी में बैठाया जाए ताकि वह ससुराल रवाना हो सके।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
ये पूरा नजारा इतना नॉर्मल है कि देखने वाले अपनी हंसी रोक ही नहीं पाते। इसलिए वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। इसे इंस्टाग्राम पर negi___4115 नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। बड़ी संख्या में यूजर्स इस पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर मजेदार प्रतिक्रियाएं लिखी हैं। एक यूजर ने कहा कि दुल्हन तो बिल्कुल स्कूली बच्चे की तरह रो रही है। किसी ने लिखा कि जब वह पहली बार स्कूल गया था, तब उसका भी यही हाल था। जितनी समझाइश मिली, उतना ज्यादा रोया। एक और यूजर ने मजाक में लिखा कि घर वाले भी परेशान होंगे, तभी तो लड़की को जबर्दस्ती भेजने की कोशिश कर रहे हैं।





