विडियो देख फूटा रवीना टंडन का गुस्सा, बोलीं ‘इन्हें दर्दनाक मौत मिलनी चाहिए’

हाल फिलहाल में फिल्मों से दूर रहने वालीं रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रवीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी राय एक दम बेबाकी से रखती हैं। ऐसे में एक बार फिर रवीना सुर्खियों में हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने वायरल हो रहे शेर के वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शेर के वीडियो पर रवीना टंडन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने उस वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया है जिसमें कुछ लोग एक शेर को परेशान करते नजर आ रहे हैं। रवीना का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
दरअसल जिस वीडियो को रवीना ने रिट्वीट किया है उसमें कुछ शख्स एक शेर को घेरे नजर आ रहे हैं जिसके बाद वो शेर के मुंह पर जबरन केक लगा देते हैं। जिससे शेर वहां से उठकर चला जाता है।

वीडियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए रवीना ने वीडियो को रिट्वीट किया और लिखा- ‘हारे हुए लोगों की दयनीय अवस्था…ये लोग नर्क में सड़ेंगे। कई बार मैं यह चाहती हूं कि लोगों का कर्म हमारी ‘नागिन’ मूवी की तरह उनके सामने आए…दर्दनाक मौत नसीब हो।’

गौरतलब है कि फिल्मों से दूर रवीना टंडन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते हैं। वहीं फिल्म ‘पत्थर के फूल’, ‘अक्स’, ‘सत्ता’, ‘लाडला’, ‘दमन’ और ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ जैसी फिल्मों के लिए रवीना ने जमकर वाहवाही लूटी थी।