विकसित भारत 2047 के लिए डीएम आगरा का फीडबैक सबसे बेहतर

विकसित भारत के लिए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी (2011 बैच के आईएएस) के फीडबैक की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। इस फीडबैक को पांचवें राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में रखा जाएगा। जहां वॉल ऑफ फेम पर उनकी तस्वीर लगेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नवंबर में नई दिल्ली में ह्यूमन कैपिटल फॉर विकसित भारत थीम पर पांचवां राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन होगा। जहां डीएम के फीडबैक को चर्चा के लिए चुना गया है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने प्रारंभिक बाल शिक्षा पर फोकस, पोषण, मातृ एवं शिशु देखभाल को विकसित भारत का आधार बताया।
हर राज्य से दो जिलों डीएम के सुझाव चुने गए हैं। डीएम ने कहा कि बाल शिक्षा, पोषण और मातृ-शिशु देखभाल में कई चुनौतियां हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए डीएम ने सुझाव दिए थे कि डिजिटल टूल्स, एआई आधारित निगरानी, स्मार्ट लर्निंग किड्स और बेहतर प्रशिक्षण मॉडल अपनाएं जा सकते हैं।