वाराणसी: सात नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को दो दिवसीय दाैरे पर काशी आएंगे। काशी से ही खजुराहो के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह सप्ताह में छह दिन चलेगी। 26422 वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 5:25 बजे चलकर विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 26421 खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे चलकर वाराणसी रात 11 बजे पहुंचेगी। प्रधानमंत्री 7 नवंबर की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। देर शाम बरेका स्थित गेस्ट हाउस पहुंचेंगे जहां भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने मुलाकात करेंगे। बरेका गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। प्रशासन के मुताबिक प्रधानमंत्री आठ नवंबर को बरेका मैदान से ही चुनाव प्रचार के लिए बिहार रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button