वाराणसी में भी जोश-ओ-खरोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा
आज पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कामरूप से लेकर कच्छ तक में लोग भारतीय ध्वज तिरंगे को फहरा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. वाराणसी में भी जोश-ओ-खरोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम युवकों ने तिरंगा यात्रा निकाल स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया. इन मुस्लिम युवकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की. सैकड़ों की संख्या में ये मुस्लिम युवक बाइकों पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकले और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. तिरंगा यात्रा में शामिल महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र मोहम्मद खालिद कुरैशी ने कहा कि हम अपनी आजादी का जश्न मना रहे हैं.