वायरल होने के लिए महिला ने साड़ी में आग लगाकर बनाई वीडियो

वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि कुछ लोग सिर्फ वायरल होने और मशहूर बनने के लिए बेहद खतरनाक काम करने से भी पीछे नहीं हटते। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला ने रील बनाने के लिए अपनी ही साड़ी में आग लगा दी।
सोशल मीडिया का क्रेज आज इतना बढ़ गया है कि बहुत से लोग दिन-रात सिर्फ रील बनाने और देखने में ही लगे रहते हैं। जब भी आप किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर जाते हैं तो सबसे पहले आपकी नजर रील पर ही जाती है। दोस्तों के साथ हो परिवार के साथ हो या अकेले लोग हर तरह के पल को रील में कैद कर लेते हैं। इसमें बुरा कुछ भी नहीं है क्योंकि कई लोगों ने अपनी मेहनत और रचनात्मकता से रील बनाकर नाम और पहचान हासिल की है। लेकिन परेशानी तब शुरू होती है, जब लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जिंदगी तक खतरे में डाल देते हैं। हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो इसी का ताजा उदाहरण है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि कुछ लोग सिर्फ वायरल होने और मशहूर बनने के लिए बेहद खतरनाक काम करने से भी पीछे नहीं हटते। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला ने रील बनाने के लिए अपनी ही साड़ी में आग लगा दी। सोचिए, कितनी खतरनाक बात है कि कोई इंसान मजाक-मजाक में या लाइक्स के लिए ऐसा कर दे। वीडियो में महिला को जलती हुई साड़ी से बचने के लिए दौड़ते हुए दिखाया गया है। धीरे-धीरे वह साड़ी को उतारती है ताकि खुद को आग से बचा सके।
रील बनाने का भूत हुआ सवार
हैरानी की बात तो यह है कि उस दौरान महिला की बेटी पास ही खड़ी होती है और हंस रही होती है। यहां तक कि रील खत्म होने पर महिला भी हंसते हुए दिखाई देती है। यानी जिस पल में जान का बड़ा खतरा था, उसे उन्होंने एक मजाक की तरह लिया। वीडियो देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं और ज्यादातर ने इस हरकत को बेहद गैर जिम्मेदार बताया।
यूजर्स ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @maheshb20727795 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “जब आप तय कर लें कि रील बनेगी, चाहे लाइफ रहे या न रहे। आपको क्या लगता है, रील जरूरी है या जीवन?” साथ ही यह भी कहा गया कि इस खतरनाक स्टंट की नकल करने की कोशिश बिल्कुल न करें। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे। कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर अपनी राय दी। एक यूजर ने लिखा कि अब लोग सिर्फ मशहूर होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। दूसरे ने कहा कि फेमस होने के लिए जान को खतरे में डालना किसी भी तरह सही नहीं है। वहीं तीसरे ने लिखा कि आजकल लोग रील के चक्कर में पागलपन की हद तक चले गए हैं।