वाणी कपूर और उर्वशी रौतेला के ठुमकों ने कडकडाती ठंड में भर दी गर्मी

कानपुर के बिठूर में स्थित एनआरआई सिटी में साेमवार शाम का नजारा एेसा लग रहा था जैसे चांद जमी पर उतर अाया हाे। ठंड के माहाैल में उस समय गर्मी बढ़ गई जब बाॅॅलीवुड हसीनाअाें ने अपने थिरकते बदन से वहां माैजूद दिलाें में अाग लगा दी।

नेहा धूपिया ने भी अपने चुलबुले अंदाज में वहां आए लोगों से बात कर उनका दिल जीत लिया। उन्होंने कनपुरियों की खुशमिजाजी के गुण गाए और फिर से आने का वादा भी किया। नेहा ने कहा कि पहले भी कई बार कानपुर आ चुकी हूं।
यहां के लोग बहुत अच्छा वेलकम करते हैं। इस मौके पर रशियन डांस ट्रुप ने भी हालीवुड और बालीवुड के गीतों पर दिलकश प्रस्तुति देकर माहौल मस्त-मस्त कर दिया। दिल्ली से आए बैंड ने भी देर रात तक लोगों को झुमाए रखा।