वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का रंगारंग आगाज, पहले दिन जम्मू-कश्मीर ने जीता सोना

डल में तीन दिन चलने वाले इस खेल महाकुंभ के पहले दिन जम्मू-कश्मीर के मोहसिन अली ने कयाकिंग के-1, 1000 मीटर (पुरुष) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स का वीरवार को रंगारंग आगाज हो गया। डल में तीन दिन चलने वाले इस खेल महाकुंभ के पहले दिन जम्मू-कश्मीर के मोहसिन अली ने कयाकिंग के-1, 1000 मीटर (पुरुष) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश के विशाल कुमार ने कैनोइंग सी-1, 1000 मीटर (पुरुष) और ओडिशा की रश्मिका साहू ने कैनोइंग सी-1, 200 मीटर (महिला) स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बैक लॉन में खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का वीरवार को रंगारंग शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शामिल हुए।

वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में देशभर से 409 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 202 महिला खिलाड़ी हैं। मध्य प्रदेश के सबसे अधिक 44, हरियाणा के 37, ओडिशा के 34, और केरल के 33 खिलाड़ी इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल की टीमें सबसे छोटी हैं। मार्च में भोपाल में आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के शीर्ष आठ खिलाड़ी रोइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले आर्मी के रोवर अर्जुन लाल जाट मुख्य आकर्षणों में से एक होंगे। 28 वर्षीय जाट 2020 टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं और उन्होंने हांगझोऊ एशियाई गेम- 2022 में लाइट वेट डबल स्कल्स में रजत पदक जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button