वह अनोखा जीव, जिसकी आंखें लगती हैं डरावने मोती जैसी, चौंका देगा इसका नाम और खौफनाक काम!

धरती पर बहुत तरह के जानवर हैं जो देखने में अजीब और कुछ कुछ तो दूसरी दुनिया के जीव भी लगते हैं. इससे भी हैरतअंगेज़ जीव तो समुद्र के अंदर के संसार में देखने को मिलते हैं. वैज्ञानिकों का कहना मानना है कि अभी वे इन संसार का कुछ हिस्सा ही देख पाए हैं. आए दिन इसमें रहने वाले नए जीव लोगों को चौंकाते रहते हैं. हाल ही में समुद्र की गहराई से एक डरावना जीव सामने आया है. इसकी मोती जैसी दिखने वाली आंखें, इतनी बड़ी और डरावनी हैं कि देखने वाले सिहर जाएं. टेलीस्कोपफिशो नाम का यह जीव इन्हीं आंखों से टेलीस्कोप की तरह अपने शिकार बहुत दूर से देख लेता है.
बड़ी आंखो वाला जीव
वैज्ञानिकों ने हाल ही में इस जीव की तस्वीरें जारी की हैं. टेलीस्कोपफिश की आंखें बहुत बड़ी होती हैं. ये आंखें आगे की तरफ नली होती हैं. इसकी वजह से यह जीव अंधेरे में भी शिकार कर सकता है. गहरे समुद्र में रोशनी नहीं होती. लेकिन इस जीव की आंखें अंधेरे में बहुत ज्यादा दूर तक देख सकती हैं.
बहुत दूर तक दिख जाता है शिकार
टेलीस्कोपफिश में बायोलुमिनेंस का क्षमता होती है. इसका मतलब है कि कुछ जीव प्रकाश उत्सर्जित करते हैं. इस जीव की आंखें ट्यूब की तरह होती हैं. ये आंखें प्रकाश इकट्ठा करने में मदद करती हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये आंखें शिकार को दूर से देख सकती हैं.
गहराई का जानवर
टेलीस्कोपफिश गहरे समुद्र में 500 से 3000 मीटर की गहराई पर रहता है. इस जीव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग इसे देखकर डर रहे हैं. लेकिन वैज्ञानिकों के लिए यह एक रोमांचक खोज है. वे इस जीव के बारे में और जानना चाहते हैं. टेलीस्कोपफिश बहुत दुर्लभ तो है ही, इसे पकड़ना मुश्किल है.
बहुत बड़ा सा मुंह
वैज्ञानिकों ने बताया कि टेलीस्कोपफिश की आंखें इसके सिर के ऊपर होती हैं. ये आंखें बहुत बड़े लेंस से बनी हैं. ये लेंस प्रकाश को इकट्ठा करते हैं. इसकी वजह से यह जीव अंधेरे में भी देख सकता है. इस जीव का मुंह भी बहुत बड़ा होता है, दांत नुकीले होते हैं जो शिकार को पकड़ने में मदद करते हैं.