वसुंधरा के बाद भजनलाल की पीएम से मुलाकात, क्या राजस्थान की सियासत में होने वाला है बड़ा बदलाव?

सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 20 मिनट तक संसद भवन में मुलाकात की। आज सीएम भजनलाल की मुलाकात भी प्रधानमंत्री से हो गई और पीएम ऑफिस से इसका फोटो भी रिलीज कर दिया। इसके बाद हलचल मचने लगी है कि क्या राजस्थान में कुछ बड़ा होने वाला है?
राजस्थान के बीजेपी नेताओं की दिल्ली दौड़ क्यों लग रही है, क्या राजस्थान में कुछ बड़ा होने वाला है? यह सवाल अब सियासत के गलियारों में पूछा जा रहा है। सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात सामान्य इसलिए नहीं कही जा सकती कि दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक संवाद हुआ बताया जा रहा है। राजनीति के जानकार कहते हैं कि शीर्ष स्तर पर इतनी लंबी बातचीत तब ही होती है, जब मिलने वाले के लिए कुछ तय कर लिया जाए।
वहीं आज मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर ली। यह मीटिंग शेड्यूल्ड नहीं थी क्योंकि इसके बारे में पहले से कोई प्रोग्राम जारी नहीं किया गया था। भजनलाल शर्मा सोमवार को जब दिल्ली रवाना हुए थे तो सीएमओ से जो मैसेज मीडिया में सर्कुलेट करवाया गया था, उसमें केंद्रीय नेताओं से उनकी संभावित मुलाकात होना बताया गया था लेकिन वसुंधरा और मोदी की मुलाकात के बाद देर शाम सूत्रों से यह जानकारी आई कि अब भजनलाल भी पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे।
हालांकि सीएमओ से मीडिया में इस मुलाकात को लेकर काई जानकारी साझा नहीं की गई। यहां तक कि मुलाकात के बाद पीएम ऑफिस से ट्वीट के जरिए इस मुलाकात की फोटो रिलीज की गई और सीएमओ मीडिया सेल की तरफ से एक रिलीज जारी करके बताया गया कि सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान के विकास को लेकर चर्चा की।
साथ ही ये भी बताया गया कि सीएम ने मुलाकात के दौरान कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार राजस्थान को एक आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जहां प्रत्येक किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है और वे अपनी पूर्ण क्षमता के साथ सम्मान युक्त जीवन जी रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने आने वाले समय में राजस्थान को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस प्रेस रिलीज के जरिए यह संकेत देने की कोशिश गई है कि राजस्थान में फिलहाल भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार चलती रहेगी।
अब राजे की शाह से मुलाकात की चर्चा
अब जानकारी यह है कि वसुंधरा राजे की मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से भी हो सकती है। इन मुलाकातों से यह तो तय लग रहा है कि वसुंधरा राजे को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है लेकिन यह जिम्मेदारी कौनसी होगी इसे लेकर अभी सिर्फ कयास लग रहे हैं।
क्या होगा वसुंधरा के राजनीतिक भविष्य का फॉर्मूला?
इन मुलाकातों ने राजस्थान की सियासत में बेचैनी बढ़ा दी है। वसुंधरा राजे की राजनीति के भविष्य को लेकर बीजेपी कौन से फार्मूले पर काम कर रही है, अब इस पर सबकी नजरें हैं। बीजेपी में अभी दो बड़े पद हैं, जिन पर नए सिरे से ताजपोशी होनी है। जगदीप धनखड़ के बाद उपराष्ट्रपति का पद और बीजेपी अध्यक्ष का पद। मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्ढा का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अब पार्टी में अध्यक्ष का लेकर मंथन चल रहा है।
राजस्थान की सियासत में बेचैनी क्यूं ?
बात सिर्फ राजे और भजनलाल शर्मा की मुलाकातों की नहीं है। इससे पहले राजस्थान बीजेपी के कई बड़े नेता जिस शिद्दत से दिल्ली के दौरे कर रहे हैं, उसे लेकर यहां चर्चाएं काफी जोरों पर हैं। हाल ही में प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के भी दिल्ली दौरे हो चुके हैं। इनमें से किरोड़ीलाल मीणा और दीया कुमारी ने तो वहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्ढा से भी मुलाकात की थी। किरोड़ीलाल मीणा की पार्टी अध्यक्ष से लंबी मुलाकात काफी सुर्खियों में रही थी।