वर्ल्डकप रनरअप टीम की तीन महिला क्रिकेटरों को सरकार देगी 50-50 लाख

मुंबई. महिला विश्वकप उपविजेता भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रही राज्य की तीन महिला खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से 50-50 लाख रुपए इनाम की घोषणा की गई है। शुक्रवार को उपविजेता रही टीम के लिए दोनों सदनों में एक मत से अभिनंदन प्रस्ताव पास किया गया। विधानसभा में प्रस्ताव पास होने के दौरान नागपुर की मोना मेश्राम के साथ-साथ मुंबई की पूनम राऊत और सांगली की स्मृति मंधना भी सदन की दर्शक दीर्घा में मौजूद थीं।

सदन में धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इंग्लैंड में हाल ही में हुए महिला विश्वकप में भारतीय टीम फाइनल भले ही नहीं जीत पाई हो, लेकिन हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है। टीम के साथ जुड़ी मैनेजर तृप्ति भट्टाचार्य और फिजियोथेरेपिस्ट रश्मि पवार को भी उचित इनाम देने का ऐलान किया गया है।
अब हर किसी को पता है इनमें कितना है दम
– विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने अभिनंदन प्रस्ताव रखते हुए कहा कि विश्व की महिला टीम जब देश से रवाना हुई तो किसी को भी इस टीम के बारे में ज्यादा पता नहीं था। लेकिन जब टीम उपविजेता बनकर आई तो पूरा देश जान गया कि हमारी खिलाड़ियों में कितना दम है।
-विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे सहित अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी और घर देने की मांग की जिसका सभापति रामराजे निंबालकर ने समर्थन किया। तावडे ने सदन को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री का रुख इसके प्रति सकारात्मक हैं।