वरुण गांधी को बीजेपी स्टार कैंपेनर की लिस्ट में मिली जगह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान जोरों पर है। तमाम पार्टियां सूबे की सत्ता पर काबिज होने से लिए जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों का नाम जारी किया है। इस लिस्ट में वरुण गांधी का भी नाम शामिल है। 40 नामों वाली इस लिस्ट में वरुण गांधी का नाम 39 नंबर पर दर्ज है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुरली मनोहर जोशी सहित कई बड़े बीजेपी नेताओं का नाम शामिल है।वरुण गांधी को बीजेपी स्टार कैंपेनर की लिस्ट में मिली जगह

पिछले महीने बीजेपी ने पहले दो चरणों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, लेकिन उसमें पार्टी के युवा सांसद और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी का नाम नहीं था। वरुण गांधी का नाम न होने की वजह से उनके समर्थक काफी नाराज बताए जा रहे थे।

राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह द्वारा सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, डा. मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, एम. वैंकेया नायडू, रामलाल, ओमप्रकाश माथुर, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र, उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया, पीयूष गोयल, स्मृति जुबिन ईरानी, योगी आदित्यनाथ, मानवेंद्र सिंह, शिवप्रताप शुक्ला, मुख्तार अब्बास नकवी, हेमा मालिनी, वीके सिंह, निरजंन ज्योति, शिव प्रकाश, सुनील बंसल, राजवीर सिंह, कौशल किशोर, मनोज तिवारी, विनय कटियार, स्वामी प्रसाद मौर्य, राजू श्रीवास्तव, शाहनवाज हुसैन, लल्लू सिंह, दिनेश शर्मा, महेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, मंगल पांडेय, वरुण गांधी और लक्ष्मण आचार्य शामिल है।

 

 

Back to top button