वफादार कुत्ता: मालिक के पार्थिव शरीर से लिपटकर ऐसे रोया कि देखने वालों की आंखें हुईं नम

यह वीडियो एक घर का है, जहां बीच में रखे पार्थिव शरीर के पास परिवार रोते-बिलखते नजर आ रहा है। कैमरा कमरे में घूमता है तो माहौल और भी ज्यादा गमगीन महसूस होता है।
पालतू जानवर घर में आते हैं तो धीरे-धीरे सिर्फ जानवर नहीं रहते, परिवार के एक अहम सदस्य बन जाते हैं। इंसान उनसे जितना जुड़ते हैं, उतनी ही गहरी डोर वे भी अपने मालिकों से बांध लेते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी भावुक हुए बिना नहीं रह सकता। इसे देखने के बाद ये बात और पक्की हो जाती है कि जानवर दिल से प्यार करते हैं, बस फर्क इतना है कि वे अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं कह पाते। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो एक घर का है, जहां माहौल बेहद गमगीन है। कमरे के बीच में एक शख्स का पार्थिव शरीर रखा हुआ है। उसके घरवाले आसपास बैठकर लगातार रो रहे हैं। जैसे-जैसे कैमरा पूरे कमरे का नजारा दिखाता है, माहौल और भारी होता जाता है। लेकिन एक पल ऐसा आता है, जिसने पूरे वीडियो को वायरल बना दिया। कैमरा थोड़ा दाईं तरफ घूमता है और वहां एक पालतू कुत्ता नजर आता है, जो अपने मालिक के पैरों पर सिर रखकर बिलख रहा है। उसकी करुण आवाज और उसका रोना साफ बताता है कि वो अपने मालिक से कितना जुड़ा हुआ था।
मालिक की मौत पर फूट-फूटकर रोया कुत्ता
वीडियो में कुत्ते को लगातार अपने मालिक के पैरों को सूंघते और फिर रोते हुए देखा जाता है। वो बार-बार कोशिश करता है कि शायद उसका मालिक उठ जाए, जैसे वह रोज उठता था। लेकिन जब ऐसा नहीं होता, तो वह और जोर से रोने लगता है। यह दृश्य इतना भावुक है कि सोशल मीडिया पर इसे देखने वाले लोग भी अपनी आंखें नम कर बैठे। कई लोगों ने लिखा कि उन्होंने पहली बार किसी जानवर को इस तरह इंसान की मौत पर फूट-फूटकर रोते देखा है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को ट्विटर पर @RADHIKA_INF नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अपलोड होते ही वीडियो ने लाखों व्यूज बटोर लिए। हजारों लोगों ने इसे लाइक किया और कमेंट करके अपनी भावनाएं जाहिर कीं। एक यूजर ने लिखा, “इन जानवरों की वफादारी इंसानों से कहीं ज्यादा होती है। मेरा दिल सच में टूट गया।” दूसरे ने लिखा, “कितना दुखी है बेचारा, ये बोल नहीं सकते, लेकिन सब महसूस करते हैं।” वहीं एक और यूजर ने भावुक होकर लिखा, “इंसान तो कई बार रिश्तों में दिखावा कर लेते हैं, पर ये जानवर दिल से निभाते हैं।”
लोगों ने साझा किया अपना अनुभव
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग अपने-अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि उनका पालतू कुत्ता भी परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने पर पूरे समय उसके पास बैठा रहता है। किसी और ने बताया कि जानवरों को दूर से ही मालिक की तकलीफ का अहसास हो जाता है। लोगों ने इस कुत्ते की वफादारी और दर्द देखकर कहा कि सच्चा प्यार और निष्ठा अगर किसी से सीखनी हो तो इन बेज़ुबानों से सीखी जाए।





