वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च अभियान, 1 घर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद

यमुनानगर: पिछले काफी समय से खैर तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन मामलों पर अंकुश लगाने और खैर तस्करों की धरपकड़ के लिए यमुनानगर के प्रतापनगर पुलिस व वाइड लाइफ वन विभाग की टीम ने गुरुवार को अचानक चिकन गांव में छापामारी कर सर्च अभियान चलाया।
सर्च अभियान में पुलिस व वाइड लाइफ के 50 से ज्यादा जवान व अधिकारी शामिल रहे। गांव में एक के बाद एक लगातार दस घरों में सर्च अभियान चलाया। जिसमें एक घर में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद की गई। बरामद लकड़ी की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
वाइड लाइफ वन दरोगा हुक्म चन्द के मुताबिक यह खैर के पेड़ गांव के साथ लगते वाइड लाइफ वन विभाग के जंगलों से चोरी छिपे काटे गए थे। विभाग पिछले कई दिनों से जंगल से काटे इन पेड़ों की तलाश में था। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल से चोरी किए पेड़ गांव में किसी घर में छिपाकर रखें हुए हैं। पुलिस ने वाइड लाइफ की शिकायत पर गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
हुक्म चन्द के मुताबिक यह खैर के पेड़ गांव के साथ लगते वाइड लाइफ वन विभाग के जंगलों से चोरी छिपे काटे गए थे। विभाग पिछले कई दिनों से जंगल से काटे इन पेड़ों की तलाश में था। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल से चोरी किए पेड़ गांव में किसी घर में छिपाकर रखें हुए हैं। पुलिस ने वाइड लाइफ की शिकायत पर गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





