वन्य जीवों को देखने का शौक है तो जाए संजय गाँधी राष्‍ट्रीय उद्यान

महाराष्ट्र की मुम्‍बई महानगरी के उत्‍तरी भाग में स्थित है लगभग 104 वर्ग किलोमीटर पर फैला संजय गाँधी राष्‍ट्रीय उद्यान. यह विश्‍व का एकमात्र महानगरीय सीमाओं के भीतर स्थित वन्‍य जीव रिज़र्व पार्क है. बोरीवाली राष्‍ट्रीय उद्यान से भी जाने गए इस पार्क के दो मुख्य जलाशय हैं, जिनके आस-पास घड़ियाल और पाइथन सांपों का वास है. 

वन्य जीवों को देखने का शौक है तो जाए संजय गाँधी राष्‍ट्रीय उद्यान

साथ ही इस पार्क के जंगलों में शेर, बाघ, फ्लाइंग फॉक्‍स (चमगादड़), ब्‍लैक नेप्‍ड हेयर (खरगोश), माउस डीयर और वानर प्रजाति के बोनेट मेकाक, रिसस मेकाक व हनुमान लंगूर एवं भाँति भाँति के पक्षी जैसे मिश्र का गिद्ध, नाइटजार्स आदि देखने को भी मिलते हैं.

मुंबई में स्थित संजय गाँधी राष्‍ट्रीय उद्यान (Sanjay Gandhi National Park at Mumbai) एक अहम वन्यजीव अभ्यारण (Wildlife Sanctuary) पर्यटन स्थल (Tourist Place, Paryatan Sthal) है। संजय गाँधी राष्‍ट्रीय उद्यान में समय (Sanjay Gandhi National Park Timing) का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस लेख (Travel Guide) के माध्यम से यहाँ के इतिहास, कैसे पहुँचें, रोचक तथ्य आदि की जानकारी पर्यटकों की संजय गाँधी राष्‍ट्रीय उद्यान यात्रा (Mumbai Travel Guide) को पूर्ण करेगी.

Back to top button