‘वजह तुम हो’ को ओर बोल्ड हॉट सीन दे रही जरीन खान

अभिनेत्री जरीन खान अपनी आगामी फिल्म ‘वजह तुम हो’ में आइटम नंबर करती नजर आएंगी। ‘हेट स्टोरी 3’ फेम निर्देशक विशाल पंड्या की यह नई फिल्म है, जिसमें जरीन खान अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के आइकॉनिक सांग ‘माही वे…’ के नए वर्जन पर थिरकती नजर आएंगी।

hate-story-3

14 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ और यह अपने हॉट सीन्स की वजह से चर्चा में भी आ गया है। जरीन का यह गाना 2002 की ‘कांटे’ फिल्म में भी आइटम नंबर था। इस गाने पर दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित जरीन कहती हैं ‘मुझे मलाइका के इस आइकॉनिक सांग के रिएक्रिएशन वर्जन के लिए चुना गया है, इससे मैं बहुत उत्साहित हूं।’

हालांकि जरीन का यह भी कहना है कि मलाइका की वजह से उन पर काफी दबाव भी होगा। उनके मुताबिक ‘उस आइटम नंबर में मलाइका बहुत हॉट लगी थीं।’ हालांकि जरीन ने यह साफ नहीं किया कि वह मलाइका की तरह पोल डांस भी करेंगी या नहीं? उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि वे अगले हफ्ते से रिहर्सल शुरू कर देंगी। वहीं शूटिंग इस महीने के अंत में होगी। उल्लेखनीय है कि ‘वजह तुम हो’ में शरमन जोशी, रजनीश दुग्गल के साथ सना खान मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button