वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बेगूसराय में प्रदर्शन, मोदी सरकार के विरोध में एनएच को किया जाम

बेगूसराय के हर हर महादेव चौक के पास प्रदर्शनकारियों की भीड़ हाथों में तिरंगा और बैनर तख्तियां लेकर हजारों की संख्या में जुट गई। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बिल के विरोध में नारेबाजी की।

बेगूसराय की सड़कों पर वक्फ कानून 2025 के विरोध में मुसलमान समुदाय द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान जुटी भीड़ के कारण हर हर महादेव चौक NH 31 पर रुक-रुककर जाम लग रहा है। सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के युवाओं और बुजुर्गों के हाथ में तिरंगा झंडा, वक्फ कानून 2025 को रद्द करने मांग, संविधान न बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के कारण ट्रैफ़िक चौक से कचहरी चौक तक सड़क पूर्णतया जाम, आम लोग काफ़ी परेशान हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वक़्फ़ संपत्ति हमारे पूर्वजों की संपत्ति है। केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ कानून लाकर हमारे पूर्वजों की संपत्ति को हर अपने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान NH 31 और अन्य ब्रांच सड़कों पर जाम ना लगे इसके लिए कुछ कार्यकर्ता रोड पर ट्रैफिक मैनेज करने में जुटे हैं। हाथ में तख्ती लिए हुए कार्यकर्ताओं को बगल करते दिख रहे हैं। जिले भर से टेंपो बस बाइक ई रिक्शा समेत अन्य वाहनों से प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेगूसराय जिला मुख्यालय में जुटी है। एक तरफ जहां हाथों में वक्फ कानून कानून को खत्म करने के विरोध में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां है। वही प्रदर्शनकारियों के हाथ में तिरंगा झंडा भी है। इस भीड़ में सीपीआई का झंडा लेकर भी प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरे हुए हैं।

इधर, बेगूसराय-पटना हाईवे (एनएच 31) पर दिन के 10 बजते ही जिले भर से छूट रहे प्रदर्शनकारियों के कारण यातायात की व्यवस्था चरमरा गई। मौके पर मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने लगातार यातायात व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास किया। माइक से लगातार अनाउंस किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की आम आदमियों को कोई दिक्कत ना हो। हालांकि इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस वालों की कमी यहां पर साफ झलकती रही।

Back to top button