वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहा था युवक, स्टेशन पर उतर गया चाय पीने

रेलवे स्टेशन पर जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस रुकती है, एक यात्री चाय-पानी लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतर जाता है। लेकिन जब वह लौटकर ट्रेन के पास आता है, तो दरवाज़ा पहले ही बंद हो चुका होता है। ट्रेन के हॉर्न बजाते ही वह घबरा जाता है और चाय नीचे रखकर दौड़ना शुरू कर देता है।
जरा सोचिए आप किसी ऐसी ट्रेन से सफर कर रहे हो जो देश की सबसे तेज और मॉडर्न ट्रेनों में गिनी जाती है वंदे भारत एक्सप्रेस और आपसे जरा सी लापरवाही के चलते वही ट्रेन आंखों के सामने छूट जाए। यही हुआ एक शख्स के साथ, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
असल में वंदे भारत एक्सप्रेस कोई आम ट्रेन नहीं है कि जैसे-तैसे भागकर पकड़ ली जाए। इसके दरवाजे स्टेशन से निकलने से पहले ही लॉक हो जाते हैं, ताकि कोई हादसा न हो। मतलब अगर किसी ने गलती से ट्रेन रुकने पर बाहर कदम रख दिया तो समझ लीजिए मामला सीधा रिस्की जोन में चला गया।
ट्रेन से उतरकर शख्स ने पी ली चाय
अब इस वायरल वीडियो में जो हुआ वो एक तरफ फनी है, तो दूसरी तरफ सबक देने वाला भी। हुआ कुछ यूं कि एक यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकी तो जनाब को अचानक दो कप चाय की तलब लग गई। उन्होंने सोचा, “चलो जल्दी से चाय लेकर आते हैं, ट्रेन थोड़ी देर तो रुकेगी ही।” लेकिन ये सोच शायद उनके लिए जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन गई।
ट्रेन का दरवाजा हुआ बंद
वो दो कप चाय लेकर जैसे ही वापस लौटे देखा कि ट्रेन का दरवाजा बंद हो चुका है। पहले तो वो वहीं खड़े रहे उम्मीद में कि शायद अंदर कोई दरवाजा खोल देगा। लेकिन ट्रेन का हॉर्न बजते ही उनके होश उड़ गए। उस वक्त उनके हाथ में चाय के कप थे और सामने खड़ी थी बंद दरवाजे वाली वंदे भारत। फिर क्या, उन्होंने झट से कप प्लेटफॉर्म पर रखे और ट्रेन की ओर भागना शुरू कर दिया।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही वो भागते हैं, ट्रेन भी धीरे-धीरे चल पड़ती है। बेचारा पूरे जोश में दौड़ता रहता है, लेकिन ट्रेन अपनी स्पीड पकड़ लेती है। करीब 17 सेकंड के इस वीडियो में यही ड्रामा चलता है, चाय वाले भाईसाब दौड़ते हुए और वंदे भारत एक्सप्रेस निकलती हुई। हालांकि, यूजर्स इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं। कई लोगों ने तो मजेदार कमेंट्स कर दिए। एक ने लिखा, “अरे भाई, वंदे भारत में चाय-पानी सब मिलता है, फिर बाहर क्यों गए?” दूसरे ने ताना मारा, “जनरल डिब्बे की आदत गई नहीं अब तक।” किसी ने कहा, “लोकल ट्रेन समझ ली क्या?”





