लड़की को हर रात याद आओगे आप, बस सेक्स के दौरान अपनाएं ये एक तरीका

इन दिनों ठंड का मौसम अपने खुमार पर है। एक तरह इस मौसम में कोई ठंड से परेशान है तो कोई इसका आनंद उठा रहा है। इसी कड़ी में बताना चाहते है कि अगर आपकी शादी हुई है या फिर आप पत्नी के साथ है तो यह सर्दी का मौसम आपके लिए बेहद रोमांटिक बन सकता है। इस ठंडी के मौसम में आप अगर इस तरह से सेक्स करते हैं तो आपकी महिला साथी जिन्दगी भर इस रात को नही भूलेगी। सर्दी के मौसम में सेक्स के साथ-साथ सेक्स पोजिशन का सही होना भी बहुत जरूरी है। ज्ञात हो कि वैसे सेक्स करने का हर मौसम अलग-अलग होता है।
जानिए सर्दी के मौसम किस तरह से करें सेक्स और ले इसका भरपूर मजा
1- अगर आप गुनगुने पानी में उनके साथ नहाते हुए sex करते हैं तो सर्दी का यह मौसम आपके लिए बड़ा खास बन जाएगा।
2- जब सर्दी के मौसम में रात के वक्त बिस्तर पर ब्लैंकेट लेकर उसमे अपनी महिला साथी जब कपड़े उतार के सोती हैं तो वह प्यारा एहसास एकदम ही उत्साह और उमंग से भर देता है।
जानें किसी लड़की के साथ पोर्न देखने से होने वाले ये कमाल के फायदे…
3- सर्दी के मौसम में वुमेन ऑन टॉप पोजिशन महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद करती है।
4- जब मौसम ठंड का हो तो रात के वक्त में आग जलाकर उसके पास अपने हमदम को अपनी बांहों में लें और उनके होठो को चुमते हुए एक बेहतरीन रात का अनुभव उन्हें दे।
5- रात के वक्त जब अपनी महिला साथी के पास आप सोने जाए तो सबसे पहले अपने हाथों को गर्म पानी से साफ करें और फिर उनके नाजुक अंगो को छुए। हाथ की गर्माहट आपकी महिला साथी के अंदर सेक्स की आग भड़का देगी।