लो बजट की इन फिल्मों ने कमाई के तोड़े रिकॉर्ड

बॉलीवुड में कई फिल्मे ऐसी है जो कम बजट में कमाई के मामले में किसी भी बड़ी फिल्म को पीछे छोड़ देती हैं तो यह सचमुच चौंकाने वाली खबर होती है। ऐसी ही एक फिल्म बनी थी जिसका नाम था हंटर, जिसको लागत के 150 प्रतिशत का रिटर्न मिला। वहीं दूसरी फिल्म प्यार का पंचनामा 2 की लागत 25 करोड़ थी, जिसको 144 प्रतिशत का रिटर्न मिला। तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ और फिल्मों के बारे में।

प्यार का पंचनामा 2-

फिल्म मेकर लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा 2 में ऐसे कोई बड़ा सुपर स्टार नहीं थी। कम बजट में बनी इस फिल्म को देशभर के 1400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। इस फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों में 61 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस फिल्म ने करीब 144 प्रतिशत का मुनाफा भी कमाया।

दम लगा के हइसा-

फिल्म के निर्देशक शरद कटारिया ने इस फिल्म में ग्लैमर से हटकर कुछ और करने का मन बनाया। इस फिल्म ने करीब 100 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इस फिल्म ने रिलीज के करीब पांचवें वीकेंड तक कुल तीस करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।

हंटर-डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने इस फिल्म को कम से कम 6 करोड़ की लागत में बनाया था। यह एक लाइट कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म ने 150 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इस फिल्म ने 21 दिन के अंदर 13.63 करोड़ की कमाई की जो कि काफी बड़ी रकम है। इसके बाद चौथे सप्ताह में फिल्म लगभग 15 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी थी।

तलवार-यह फिल्म नोएडा के चर्चित आरुषि मर्डर केस पर आधारित थी। इस फिल्म को बनाने में 22 करोड़ का खर्चा आया था। फिल्म की कहानी रियल लाइफ बेस्ड होने के कारण इस फिल्म को देखने कई लोग सिनेमाघरों में आए। फिल्म ने 59 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसके अलावा चौथे वीकेंड पर फिल्म ने कुल 35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स –
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को बनाने में कुल खर्चा करीब 40 करोड़ रुपए का आया लेकिन फिल्म ने 4 सप्ताह में ही लगभग 145 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सबको चौंका दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button