लोकसभा में उठी मथुरा के बंदरों के आतंक की बात, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा- बंदर सफारी बने

यूपी के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में बदरों की समस्या उठाई. इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने का आग्रह किया और वन विभाग से वहां एक जंगल सफारी बनाने की गुजारिश की. अपनी बात सदन के सामने रखते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि मेरे इलाके में लोग बंदरों के आतंक से त्रस्त हैं. पहले वहां जंगल हुआ करते थे अब पेड़ भी गिने-चुने हैं. इस वजह से भूखे बंदर लोगों के घरों में खाने की तलाश में घुस रहे हैं.

जानवरों को भी जमीन पर रहने का अधिकार: हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने बंदरों की जनसंख्या नियंत्रित करने की कोशिश भी की लेकिन उससे वे और हिंसक हो गए. जैसे हमें इस धरती रहने का अधिकार है वैसे ही जानवरों को भी रहने का अधिकार है. मैं विनती करती हूं कि वन विभाग वहां बंदर सफारी बनाकर बंदरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. इससे यह समस्या कम हो सकती है. केन्द्र सरकार से गुजारिश है कि इसे गंभीरता से लें, इसे मजाक न समझें.

चिराग पासवान बोले- हमने उनके घर तोड़े

बिहार के जमुई से लोजसपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से डिफॉरस्टेशन हो रहा है समस्या बढ़ रही है. बच्चे पार्कों में नहीं जा पाते. बंदर काटते हैं. चिराग पासवान ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लुटियंस जोन में बोर्ड में लगे हुए हैं कि बंदरों से सावधान रहें. यह मथुरा ही नहीं दिल्ली की भी समस्या है. हमने उनके घर तोड़े इसलिए वे हमारे घरों में घुस रहे हैं. मैं मैडम का शुक्रिया कहूंगा कि उन्होंने यह मुद्दा उठाया.

टीएमसी सांसद बोले- वहां नोटिस लगा है अपना चश्मा और प्रसाद छुपा कर रखें

पश्चिम बंगाल के कोलकाता उत्तर सीट से टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि मैं मथुरा घूमने गया तो देखा कि बंदर उतरा और फ्रूटी लेकर भाग गया. बंदर वहां फ्रूटी पी रहा है. वहां नोटिस लगा है कि अपना चश्मा और प्रसाद छुपा कर रखें. हेमा मालिनी जी वहां की सांसद हैं वे ज्यादा बेहतर जानती हैं. केन्द्र को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button