लोकसभा चुनाव 2019: आचार संहिता लगने के बाद निगम की टीम पोस्टर बैनर उतारने में जुटी
लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद निगम की टीम ने रविवार की शाम से देहरादून शहर की विभिन्न सड़कों पर लगे पोस्टर-बैनर उतरवाने का काम शुरु कर दिया है। अपर नगर आयुक्त नीरज जोशी ने बताया कि रविवार की शाम से पोस्टर-बैनर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही टीम शहर भर में अभियान चलाकर पोस्टर-बैनर उतारने का कार्य करेगी। वहीं सोमवार को रुद्रपुर में भी पोस्टर-बैनर उतारे गए।
आचार संहिता लगने से थमे विकास कार्य
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से नगर निगम, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों में विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है। अब आचार संहिता हटने के बाद ही विकास कार्य शुरू हो पाएंगे। नगर निगम बोर्ड बैठक में बीते दिनों कई विकास कार्यों की घोषणा की गई थी। उसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, लेकिन आचार संहिता लगने पर अब सड़क, नाली, पार्क आदि संबंधी सभी कार्य अगले करीब तीन ताह तक नहीं हो पाएंगे। इसी तरह लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने और उसके मरम्मतीकरण को लेकर जो टेंडर निकाले जाने थे, इससे संबंधित सभी कार्य भी आचार संहिता हटने के बाद शुरू हो पाएंगे।
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से भी सड़क और पार्क सौंदर्यीकरण, उनके निर्माण का कार्य प्रस्तावित थे। जो अब आचार संहिता हटने के बाद होंगे। अपर नगर आयुक्त नीरज जोशी ने बताया कि आचार संहिता लगने पर कई विकास कार्य रुक गए हैं। एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब सभी कार्य आचार संहिता हटने के बाद शुरू हो पाएंगे। लोनिवि देहरादून के मुख्य अभियंता राजेंद्र गोयल ने बताया कि जिन कार्यों के टेंडर के बाद वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं, वह कार्य जल्द शुरू कराए जाएंगे। लेकिन, जिनका टेंडर नहीं हुआ है, वे कार्य अब आचार संहिता हटने के बाद शुरू हो पाएंगे।