लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह ने शिवसेना से गठबंधन के लिए उद्धव ठाकरे को किया फोन

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन कर आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए जल्द निर्णय लेने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार शाह ने बुधवार को उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और आग्रह किया कि समान विचारधारा वाली पार्टी होने के नाते एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना जरूरी है। दो दिन पहले शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ने के अपने फैसले से एक कदम पीछे लेते हुए महाराष्ट्र में बड़ा भाई बने रहने की बात कही थी।
शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राउत ने बड़े भाई की भूमिका निभाने की बात कहकर एक तरह से परोक्ष रूप से भाजपा के साथ गठबंधन का संकेत दिया था। वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भाजपा गठबंधन के लिए लाचार नहीं है लेकिन, हिंदुत्व की समर्थक होने के नाते भाजपा चाहती है कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन हो। इससे पहले शिवसेना ने एकला चलो का राग अलापा था और पार्टी के मुखपत्र के जरिए पीएम मोदी पर लगातार निशाना साधती रही है।