लोकसभा चुनाव को लेकर राममाधव ने कहा, कश्मीर में 2014 से अच्छे परिणाम की उम्मीद
राममाधव मंगलवार को श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। इस बार भाजपा को यहां से अच्छा परिणाम मिलेगा। पत्रकारों से बातचीत में श्रीनगर से भाजपा की डॉ. फारूक के खिलाफ मुकाबला करने और चुनाव लड़ने की रणनीति को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग चाहेंगे कि घाटी की तीनों सीटों पर जो देश की एकता और अखंडता के साथ खड़े हैं ऐसे ही लोग जीत कर आएं। जो लोग दिल्ली में जाकर एक बात बोलते हैं और इधर दूसरी बात ऐसे नेताओं को लोगों ने पहचान लिया है। अब समय आ गया है कि एक अच्छे नेतृत्व को इन तीनों सीटों से लोकसभा में भेजा जाएगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इशारा डॉ. फारूक अब्दुल्ला की ओर है, उन्होंने कहा कि अक्लमंद के लिए इशारा ही काफी है। नेकां और कांग्रेस के सेक्युलर एजेंडे को लेकर उन्होंने कहा कि कौन किस एजेंडे पर जा रहा है सभी जानते हैं। जो बयानबाजी हो रही है उसे लोग जान चुके हैं। यहां एक ही राज्य है और यहां इस प्रकार का बहुत तमाशा चल रहा है। आज नरेंद्र मोदी और भाजपा का सामना करने के लिए यह लोग बहुत सारे अभ्यास कर रहे हैं, करने दीजिए, लेकिन हमें पूरा विश्वास है जम्मू की दोनों सीटों पर। लद्दाख में हमारे उम्मीदवार जीतेंगे, और घाटी में भी हम पूरा प्रयास करेंगे कि हमारे उम्मीदवार आगे बढ़ें।
शारदा पीठ को खोलने की बात को लेकर राम माधव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सारे मुद्दों पर विचार करके निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबको मालूम है कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती आतंकवाद है। बाकी सारे मुद्दे सुलझ सकते हैं, लेकिन एक बार इस पर दोनों देश विचार करके विशेषकर पाकिस्तान अपनी भूमि से आतंकवाद को समाप्त करता है तो बाकी सारी चीजें अच्छी तरह संभल जाएंगी। मुजफ्फर हुसैन बेग के जेकेएलएफ़ और जमात-ए-इस्लामी को कानूनी सहायता देने के बयान पर राम माधव ने उल्टा पत्रकारों से ही पूछ डाला क्या बेग साहब पीडीपी में हैं अभी? और साथ ही कह डाला कि देखते हैं कि क्या बयानबाजियां चल रही हैं आजकल।
बता दें कि उन्होंने श्रीनगर में भाजपा के घाटी से खड़े किए गए तीनों उम्मीदवारों (श्रीनगर से खालिद जहांगीर, अनंतनाग से सोफी यूसुफ और बारामुला से मोहम्मद मकबूल वार) सहित अन्य कार्यकर्ताओं से बातचीत कर चुनाव के लिए की गई तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उनके समक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता सत शर्मा, अशोक कौल, अलताफ़ ठाकुर आदि भी मौजूद रहे। वहीं सूत्रों के अनुसार राम माधव की देर रात पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन से भी मिले जाने की संभावना है जो इससे पहले भी भाजपा को समर्थन दे चुके हैं।