लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस ने चलाई गोली, 18 लोगों की मौत

न्यूज़ डेस्क

दुनिया भर में कोरोना के संक्रमण का कहर जारी हैं। इसके चलते कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है। लेकिन कई जगहों पर इस लॉक डाउन का लोग सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। लोग सडकों पर निकल रहे हैं। यही नहीं लोग तो कई बार इसको तोड़कर बाहर आ जा रहे हैं। लॉक डाउन का सख्ती से पालन न करने की वजह से नाईजीरिया में पुलिस ने लोगों पर गोलियां बरसा दी।

ख़बरों के मुताबिक अब तक इस गोलीबारी में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक रिपोर्ट में बताया कि उन्हें नाइजीरिया के 36 राज्यों में से 24 राज्यों में सुरक्षाकर्मियों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं की 105 शिकायतें मिली हैं। हालांकि इस बारे में सरकार का कहना है कि अब तक पुलिस की कारवाई में 12लोगों की ही मौत हुई है।

गौरतलब है कि नाइजीरिया में लॉक डाउन 30 मार्च से जारी है. यहां कोरोना वायरस के अब तक 407 मामलें सामने आये हैं जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि यहां कोरोना काफी तेजी से फ़ैल सकता है।

हालांकि नाइजीरियाई सुरक्षा बलों की क्रूरता से हर कोई वाकिफ है। यह कोई पहला मामला नहीं हैं जहां इस तरह की बात सामने आ रही है। काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस का कहना है कि इससे पहले पिछले एक साल में देश में कम से कम 1,476 लोग मारे गए हैं।

Back to top button