लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिलीं रेणु भाटिया, आतंकवाद के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शनिवार को करनाल में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान वह परिवार के दुख में शामिल हुईं और भावुक हो गईं। रेणु भाटिया ने परिवार को सांत्वना देते हुए आयोग की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

करनाल के सेक्टर-7 में विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचीं रेणु भाटिया ने कहा कि विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने जो भयावह मंजर देखा, उसे मैं अच्छी तरह समझ सकती हूं। जम्मू-कश्मीर की बेटी होने के नाते मैं बचपन से ऐसे दर्द को देखती आई हूं। यह दुख असहनीय है। उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आयोग उनकी हरसंभव सहायता करेगा।

रेणु भाटिया ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आतंकवाद के सभी संगठनों को जड़ से उखाड़ फेंका जाए। ताकि भविष्य में कोई सुहागन अपना सुहाग न खोए, कोई बच्चा अपने माता-पिता से वंचित न हो।

पहलगाम हमले में मारे गए थे विनय नरवाल
गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करनाल के 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल मारे गए थे। विनय अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे। उनकी शादी 16 अप्रैल को ही हुई थी। हमले में विनय को आतंकियों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में 28 लोगों की जान गई थी।

Back to top button