लुधियाना: ISI के तीन एजेंट गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड बरामद, दो आरोपी फरार

लुधियाना पुलिस ने श्री मुक्तसर साहिब के तीन आरोपियों को पकड़कर सूबे को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। आरोपियों से हैंड ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।

पाकिस्तान में बैठ पंजाब को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकियों की साजिश को कमिश्नरेट पुलिस ने नाकाम कर दिया है। कमिश्नरेट पुलिस ने आईएसआई के साथ संबंध रखने वाले तीन एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए है। हालांकि हैंड ग्रेनेड कितने है और हथियार कितने है इस बारे में पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है।

सभी बाॅर्डर सील

जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान श्री मुक्तसर साहिब के गांव रामगढ़ झुंग्गा निवासी कुलदीप सिंह, रमनीक सिंह उर्फ अमरीक, गांव पन्नी वाला निवासी परविंदर सिंह उर्फ चिड़ी के रुप में हुई है, जबकि आरोपियों के दो साथी गांव रामगढ़ झुंग्गा के रहने वाले शेखर सिंह और बधाईयां के रहने वाले अजय अभी फरार है। जिनकी तलाश में कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें लगी है। सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं।

पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक सोमवार को नूरवाला रोड स्थित पानी वाली टंकी के पास एसआई दलबीर सिंह की अगवाई में पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है और उनके लिए काम करते है। इस समय भी आरोपी लुधियाना में ही मौजूद है और लुधियाना को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।

आरोपी खुद या फिर किसी से शहर में धमाके करा सकते है। जिससे लोगों के दिलों में दहशत फैलाई जाए। पुलिस को सूचना मिली तो पूरी टीम अलर्ट हो गई। पुलिस ने आरोपियों को सब्जी मंडी से शिवपुरी चौक की तरफ आते हुए काबू कर लिया। जबकि आरोपियों के दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए।

अमृतसर के बार्डर एरिया से लाए थे हैंड ग्रेनेड और हथियार

बताया जा रहा है कि आरोपियों का संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों से थे। दो दिन पहले पंजाब पुलिस की तरफ से हैंड ग्रेनेड के साथ कुछ आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी। पंजाब स्तर पर पुलिस की टीमें काम करने में जुटी थी। बताया जाता है कि आरोपी अमृतसर के बार्डर एरिया से हैंड ग्रेनेड और हथियार लाए थे। आरोपियों ने लुधियाना में ब्लास्ट करना था। श्री मुक्तसर साहिब से वह अमृतसर गए और वहां से बारुद लेकर लुधियाना में ऊपर आकाओं से आदेश आनेके बाद ब्लास्ट करना था। इससे पहले ही पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई। जिस कारण तीन आरोपी गिरफ्तार हो गए और दो फरार हो गए।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस की टीमें

गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से कमिश्नरेट पुलिस के सीनियर अधिकारी लगातार पूछताछ करनेमें जुटे है। जिससे आरोपियों से कई प्रमुख जानकारियां ऐसी मिली है जिससे पुलिस भी हैरान है। बताया जा रहा है कि जो दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है वह इस लड़ी का प्रमुख हिस्सा है। जिसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी करने में जुटी है। आस-पास के जिलों की पुलिस के साथ भी संपर्क कर लिया गया है ताकि उनकी टीमें भी अलर्ट पर रहे और पंजाब को दहलानेसे बचाया जा सके। पुलिस के उच्चाधिकारी जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button