लुधियाना में 3 पुलिस मुलाजिम बर्खास्त, हैरान कर देने वाले हैं मामले!

लुधियाना: ड्यूटी से गैर-हाजिर चलकर कोताही बरतने वाले 3 पुलिस मुलाजिमों पर सी.पी. ने कड़ा एक्शन लिया है। सी.पी. स्वप्न शर्मा ने तीनों पुलिस मुलाजिमों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इनमें से एक महिला पुलिस कर्मचारी भी शामिल है। इनमें से एक अदालत की तरफ से भगौड़ा भी चल रहा था जबकि तीनों की विभागीय जांच भी चल रही थी। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद तीनों को नौकरी से निकाला गया है।

सी.पी. स्वप्न शर्मा द्वारा जारी किए प्रैस नोट में बताया गया है कि एक पुलिस मुलाजिम ने अदालत से लोन लिया था। उसने बैंक को नहीं लौटाया। बैंक द्वारा कोर्ट में केस दायर किया गया था। जहां से अदालत ने उसे भगौड़ा करार दे दिया था और वह ड्यूटी में भी गैर-हाजिर था। जब यह बात पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उसकी विभागीय जांच हुई जिसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

ऐसे ही दूसरी महिला कर्मचारी है जो पिछले एक साल से गैर-हाजिर चल रही है। बार-बार उस तक संदेश पहुंचाया गया लेकिन वह नौकरी पर नहीं आई और लापरवाही के चलते उसे भी बर्खास्त कर दिया गया। तीसरा मुलाजिम भी रिक्रूट सिपाही है जो पिछले काफी समय से करीब 497 दिन तक गैर-हाजिर रहा और किसी को इसकी जानकारी नहीं दी गई जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। तीनों मुलाजिमों की रिपोर्ट तैयार कर डी.जी.पी. दफ्तर भेजी गई थी और वहां से आदेश आने के बाद तीनों को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए गए।

Back to top button