लुक को और परफेक्‍ट बना देती है ब‍िंदी, फेस शेप के ह‍िसाब से कौन-सी डिजाइन रहेगी बेस्‍ट?

मेकअप की बात जब भी होती है तो काजल और ल‍िपस्टिक के साथ-साथ ब‍िंदी का भी नाम ल‍िया जाता है। ब‍िंदी द‍िखने में भले छोटी लगती हो लेक‍िन ये आपके लुक में चार चांद लगा देती है। जब हम माथे पर बिंदी लगाते हैं तो खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है। ज्‍यादातर महिलाएं एथनिक वियर के साथ बिंदी लगाती हैं। हालांक‍ि कई बार मह‍िलाएं कन्‍फ्यूज हो जाती हैं क‍ि हम अपने चेहरे के ह‍िसाब से क‍िस तरह की ब‍िंदी लगाएं?

वैसे तो हर बिंदी बेहद खूबसूरत होती है, लेकिन वो आपके चेहरे पर भी अच्छी लगे, ये जरूरी नहीं है। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि आप अपने चेहरे के ह‍िसाब से किस तरह की बिंदी लगा सकती हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से –

राउंड फेस (गोल चेहरा)

गोल चेहरे वाली महिलाओं के गाल थोड़े भरे-भरे होते हैं। इस तरह के चेहरे पर लंबी और पतली बिंदी ज्यादा अच्‍छी लगती है। इससे चेहरा थोड़ा लंबा दिखता है। इसके ल‍िए आप पतली लाइन वाली बिंदी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।

ओवल फेस (अंडाकार चेहरा)

ओवल फेस को बिंदी लगाने के मामले में सबसे परफेक्ट शेप माना जाता है। इस आकार के चेहरे पर लगभग हर तरह की बिंदी परफेक्‍ट लगती है। चाहे गोल बिंदी हो, छोटी बिंदी हो या स्टोन वर्क वाली डिजाइनर बिंदी ही क्‍यों न हो, आप अपनी ड्रेस और मूड के हिसाब से कोई भी बिंदी लगा सकती हैं।

स्क्वेयर फेस (चौकोर चेहरा)

इस तरह के चेहरे में जबड़ा और माथा बराबर चौड़ाई लिए होते हैं। आप गोल और थोड़ी बड़ी बिंदी लगाएंगी तो इससे आपका चेहरा सॉफ्ट और बैलेंस्ड लगेगा। आपको बता दें क‍ि गोल बिंदी एक खास लुक देती है।

लॉन्ग फेस (लंबा चेहरा)

लंबे चेहरे वाली महिलाओं को चौड़ी और थोड़ी सी गोलाई वाली बिंदी ही लगानी चाहिए। इससे चेहरे की लंबाई बैलेंस हो जाती है और लुक ज्‍यादा ही निखर कर आता है। ऐसे लोगों को लंबी बिंदी लगाने से बचना चाह‍िए क्योंकि इससे चेहरा और लंबा दिख सकता है।

डायमंड फेस (हीरे के आकार का चेहरा)

इस तरह के चेहरे में गालों की हड्डियां उभरी हुई होती हैं। आपको बता दें क‍ि डायमंड फेस, ज‍िसे ट्रॉएंगल फेस भी कहते हैं, पर छोटी और पतली बिंदी या फिर डिजाइनर बिंदी बेहद सुंदर लगती है। कोशिश करें कि बिंदी बहुत बड़ी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button