लुका छुपी ने 67.36 करोड़ कमा लिए, वही टोटल धमाल ने 125 करोड़ कमाई का बेंचमार्च क्रॉस किया
बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक दो कॉमेडी फ़िल्में आईं और दोनों ने दिलचस्प कमाई की. पहले इंद्र कुमार के निर्देशन में मल्टी स्टारर टोटल धमाल रिलीज हुई थी. इसके बाद लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में लुका छुपी आई. दोनों फ़िल्में हिट साबित हुईं. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अभिनय से सजी लुका छुपी ने भारतीय बाजार में 67.36 करोड़ कमा लिए हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय में ये हिट है.
दूसरे वीकेंड में कैप्टन मार्वल और बदला जैसी फिल्म आने के बी बावजूद लुका छुपी ने जबरदस्त कमाई की है. 1 मार्च को अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी सोन चिड़िया के साथ रिलीज हुई लुका छुपी ने पहले हफ्ते में 53.70 करोड़ की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ दूसरे हफ्ते में दूसरे हफ्ते में लुका छुपी ने शुक्रवार को 3.15 करोड़, शनिवार को 5.20 करोड़, रविवार को 5.31 करोड़ कमाए. भारत में रविवार तक फिल्म 67.36 करोड़ कमा चुकी है.
उधर अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनुल कपूर जैसे दिग्गज सितारों के अभिनय से सजी टोटल धमाल की कमाई टिकट खिड़की पर अभी रुकती नजर नहीं आ रही है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.70 करोड़, शनिवार को 2.76 करोड़, रविवार को 3.95 करोड़ कमाई के साथ अब तक भारत में 141.01 करोड़ रुपये कमा चुकी है. माना जा सकता है टोटल धमाल का लाइफ टाइम कलेक्शन 150 करोड़ के बेंचमार्क को पार कर जाएगा. हालांकि इसके लिए फिल्म को चौथे हफ्ते का इंतज़ार करना पड़ सकता है.
टोटल धमाल ने भारत में पहले हफ्ते 94.55 करोड़, दूसरे हफ्ते 38.05 करोड़ कमाए थे. तीसरे हफ्ते में रविवार तक फिल्म ने 8.41 करोड़ कमाए. बताते चलें कि टोटल धमाल ने पहले तीन दिन में 50 करोड़, पांच दिन में 75 करोड़, नौ दिन में 100 करोड़, 12 दिन में 125 करोड़ कमाई का बेंचमार्च क्रॉस किया. टोटल धमाल, गोलमाल अगेन के बाद अजय देवगन के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रॉसर है.