लालू यादव ने कहा व्यापम की तरह सृजन घोटाले के गवाह की हुई हत्या, एसआईटी चुरा रही सबूत

पटना.आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि व्यापम घोटाले की तरह सृजन घोटाले से जुड़े गवाह की हत्या की जा रही है। भागलपुर के खजांची महेश मंडल की गिरफ्तारी के बाद संदिग्ध हालत में मौत हो गई। यह सब सृजन घोटाले के सबूत गायब करने के लिए किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार अपने चहेते ऑफिसर को एसआईटी में शामिल कर घोटाले की जांच करा रहे हैं। एसआईटी जांच करने की जगह सबूत चुरा रही है। लालू ने आरोप लगाया कि यह सब नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा है।
लालू यादव ने कहा व्यापम की तरह सृजन घोटाले के गवाह की हुई हत्या, एसआईटी चुरा रही सबूत

 क्यों दबाया जा रहा है सीएजी का रिपोर्ट…

– लालू ने कहा कि 2013 में आर्थिक अपराध शाखा द्वारा सृजन मामले की जांच की गई थी। मैं सीएम से जानना चाहता हूं कि उस रिपोर्ट का क्या हुआ? भागलपुर डीएम का आनन-फानन में तबादला क्यों किया गया? नीतीश को इसका जवाब देना होगा। 
– सीएजी ने 2008 के रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता उजागर किया था फिर इसे क्यों दबाया जा रहा है। 
– नीतीश ने सृजन घोटाले की जांच का जिम्मा अपने चहेते अधिकारियों को दिया है। जांच करने वाले खुद भागलपुर एसपी रहते हुए सृजन के कार्यक्रम में शामिल होते थे। सृजन द्वारा कार्यक्रम में आने वाले पुरुषों को सिल्क का शॉल और महिलाओं को सिल्क की साड़ी भेंट की जाती थी।

रैली फ्लॉप करने आ रहे हैं पीएम

– लालू ने कहा कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी सीएम पर हावी हो गए हैं। सुशील मोदी ने कहा है कि उनके बुलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने बिहार आ रहे हैं। पीएम पहले क्यों नहीं आए। 
– 27 अगस्त को आरजेडी की रैली है और 26 अगस्त को पीएम आ रहे हैं। यह सब प्रशासन को डायवर्ट करने के लिए किया जा रहा है। ये लोग हमारी रैली को फ्लॉप कराना चाहते हैं। 
– पिछले साल बिहार में महागठबंधन की सरकार थी। पूरा बिहार बाढ़ से प्रभावित था तब तो पीएम नहीं आए। पीएम आकाश में हवा खाएंगे और बाढ़ पीड़ित पाताल में रहेगा। बाढ़ पीड़ितों के प्रति इतना ही दर्द है तो सड़क मार्ग से उनके बीच क्यों नहीं जाते।

ये भी पढ़ें:- बाबा के लिए आधी रात को सड़को पर भक्त, छतों पर रखे डीजल-पेट्रोल और हथियार

सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को राम भरोसे छोड़ा

– लालू ने कहा कि बाढ़ से होने वाली मौत का आकड़ा बताया जा रहा है, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा कि पुलिस ने कितने लोगों को अमानवीय तरीके से नदी में बहा दिया। सरकार बाढ़ पीड़ितों के प्रति असंवेदनशील है। जब लोग बाढ़ से मर रहे थे नीतीश कुमार सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ कर रहे थे। 
– सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को राम भरोसे छोड़ दिया है। 15 जून से पहले बांध की मरम्मत की जाती है। कैसे इतने बांध टूट गए? इसमें भी घोटाला हुआ है। 
– लालू ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी खजाना चोर हैं। ये अभी तक कुर्सी पर बैठे क्यों हैं? अभी तक सृजन घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई ने नहीं लिया है। इसमें भी खेल है। नीतीश ने कह दिया कि सीबीआई जांच करे और बीजेपी द्वारा सीबीआई को बोल देंगे कि आप जांच करने से मना कर दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button