लालू प्रसाद यादव पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 175 करोड़ की प्रॉपर्टी हुई जब्त

पटना. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार को लालू के रिश्तेदारों की जब्त की गई बेनामी प्रॉपर्टी की एक लिस्ट जारी की। IT डिपार्टमेंट ने लालू की बेटी मीसा, मीसा के पति शैलेष कुमार, बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी, पत्नी राबड़ी देवी, बेटियों चंदा और रागिनी के कुल 14 प्रॉपर्टी अटैच की हैं। इनकी कुल मार्केट वैल्यू करीब 175 करोड़ रुपए बताई गई है। अटैच की गई प्रॉपर्टी में दिल्ली का एक फॉर्म हाउस और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का बंगला भी शामिल है। जिन प्रॉपर्टीज को अटैच किया गया है वो दिल्ली और पटना में हैं।

लालू प्रसाद यादव

IT डिपार्टमेंट की लिस्ट

– न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, IT डिपार्टमेंट ने जब्त प्रॉपर्टीज की लिस्ट जारी की है। 14 प्रॉपर्टीज की लिस्ट में एक बंगला, एक फॉर्म हाउस और 12 प्लॉट हैं।
1# फॉर्म नं. 26, पालम फॉर्म्स, बिजवासन दिल्ली
जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं : मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं :मीसा भारती और उनके पति शैलेष
इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू :करीब 40 करोड़ रुपए
2# 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली
जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं : एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं : तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू :40 करोड़
3# 9 प्लॉट, जालापुर, पीएस दानापुर, पटना
जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं : डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं :राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू :65 करोड़
4# 3 प्लॉट, जालापुर, पीएस दानापुर, पटना
जो बेनामीदार बताए जा रहे हैं :एके इन्फोसिस्टम
जो बेनिफिशियरी बताए जा रहे हैं :राबड़ी देवी और तेजस्वी
इस प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू :20 करोड़
IT की कार्रवाई पर क्या बोले तेजस्वी?
– लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “राजनीतिक बदले के आधार पर ये गलत बातें चलाई जा रही हैं। हमने कुछ भी नहीं छिपाया है। हमें बुलाया जाएगा तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।”
क्या है मामला?
– मीसा भारती पर एक हजार करोड़ रुपए की कथित बेनामी प्रॉपर्टी रखने का आरोप है। बेनामी लैंड डील के इस मामले में मीसा पर जमीन के लेन देन और टैक्स की चोरी का आरोप है। मीसा भारती लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद हैं।
– ईडी ने 22 मई को मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। उनसे हुई पूछताछ के बाद मीसा, शैलेष और तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
– लालू की सात बेटी और दो बेटे हैं। भाई-बहनों में सबसे छोटे तेजस्वी हैं, जो नौवीं पास हैं। सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती हैं, उन्होंने MBBS किया है।
नोटिस दिया पर मीसा पेश नहीं हुईं
– आईटी ने मीसा भारती को नोटिस जारी कर 6 जून को पेश होने को कहा था। लेकिन, वे तब पेश नहीं हुई थी। उन पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया था, साथ ही नए सिरे से समन जारी कर 12 जून को आईओ के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन वे इस दिन भी पेश नहीं हुईं। उनके वकील ने कहा कि मीसा सिक्युरिटी प्रॉब्लम की वजह से पेश नहीं हो रही हैं।
छापों पर क्या बोले थे लालू?
– लालू के परिवार के खिलाफ की गई इस कार्रवाई पर लालू जमकर भड़के थे। उन्हाेंने कहा था, “बीजेपी में हिम्मत नहीं है कि लालू की आवाज को दबा सके…लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे…मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं।”
पिछले महीने लालू के 22 ठिकानों पर IT ने रेड मारी
– मई में IT डिपार्टमेंट ने दिल्ली और एनसीआर में रेड मारी। इनमें लालू प्रसाद से कथित तौर पर जुड़े 22 ठिकाने शामिल थे।
आईटी अफसरों ने बताया था, ”लालू यादव पर बेनामी प्रॉपर्टी और टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। डिपार्टमेंट को शक है कि बेनामी प्रॉपर्टी 1000 करोड़ की हो सकती है। लालू से जुड़े कारोबारियों के यहां कार्रवाई की गई। रेड में पुलिस के साथ हमारे 100 अफसर शामिल थे।”
बीजेपी ने लगाए थे 7 आरोप
1# कारोबारी को रेलवे के होटल दिए, बदले में 200 करोड़ की जमीन ली
– सुशील मोदी ने दावा किया था, ”रेल मंत्री रहते हुए लालू ने झारखंड के रांची और ओडिशा के पुरी में रेलवे के दो होटल गलत तरीके से कारोबारी हर्ष कोचर को दिए थे। बदले में पटना में 200 करोड़ रुपए कीमत की 2 एकड़ से ज्यादा जमीन बेनामी तरीके से डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम करवा ली। तब इस कंपनी का मालिकाना हक आरजेडी सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता के पास था।”
2# अंडर कंस्ट्रक्शन मॉल की मिट्टी गलत तरीके से चिड़ियाघर को बेची
-बीजेपी नेता ने आगे अारोप लगाया,”पटना की इसी जमीन पर 7.5 लाख स्क्वेयर फीट में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा है। लालू के बेटों ने इस अंडर कंस्ट्रक्शन मॉल की मिट्टी गलत तरीके से चिड़ियाघर को बेची है।”
3# कारोबारी को शराब फैक्ट्री लगाने में मदद की, बदले में मिली जमीन
– ”बिहटा में शराब फैक्ट्री लगाने में मदद करने के बदले कारोबारी प्रकाश कत्याल ने एके इंफोसिस्टम्स नाम की कंपनी बनाकर उसके जरिए पटना में करोड़ों रुपए कीमत की जमीन खरीदी। बाद में कत्याल ने जमीन समेत कंपनी की 100% हिस्सेदारी लालू और उनकी फैमिली को दे दी।”
4# मीसा ने दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में गलत तरीके से फॉर्म हाउस खरीदा
-सुशील मोदी ने कहा,”मुंबई के कारोबारी अशोक बिंथिया ने भी कंपनी बनाकर दिल्ली में करोड़ों रुपए कीमत की जमीन और मकान समेत पूरी कंपनी लालू के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम कर दी। लालू की बेटी सांसद मीसा भारती ने दिल्ली के सबसे पॉश इलाके बिजवासन में गलत तरीके से फार्म हाउस खरीदा।”
5# बंद कंपनी के शेयर खरीदकर 8 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की गई
– ”मीसा की बंद पड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के 10 रुपए कीमत के शेयर 100 रुपए में जेल में बंद सुरेन्द्र और वीरेन्द्र जैन ने खरीदे। इस मामले में 8000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग हुई।”
6# कंपनियों में कोई इम्प्लॉई नहीं, केवल जमीन सौदों के लिए बनाईं
– ”यादव फैमिली की कंपनियों डिलाइट मार्केटिंग और एके इंफोसिस्टम्स में जमीन ट्रांसफर करने के अलावा कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ। कंपनियां लालू के ऑफिशियल ऐड्रेस पर दर्ज हैं। एक कंपनी केएचके होल्डिंग में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ, न ही कोई इम्प्लॉई है। सभी कंपनियां सिर्फ बेनामी जमीन सौदों के लिए बनाई गईं।”
7# इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने दिया 23 करोड़ का लोन
– ”2012 में एक कंपनी ने पहले दिल्ली के पॉश इलाके में 42 लाख 33 हजार रुपए की प्रॉपर्टी खरीदी। बाद में इसी फार्म में एक करोड़ 78 लाख में दो बीघा से ज्यादा जमीन खरीदी। लालू के ऑफिशियल ऐड्रेस पर दर्ज कंपनी केएचके होल्डिंग के मुताबिक, अक्टूबर 2010 में इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने उसे 23 करोड़ का लोन दिया। लोन चुकाया या नहीं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।”-भास्कर.काम से साभार .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button