लालबागचा राजा के मूर्तिकार विजय खातू का निधन

मुंबई. बीते पांच दशकों से गणेश की मूर्तियां गढ़ रहे मशहूर मूर्तिकार विजय खातू (63) का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

विजय लालबागचा राजा के नाम से मशहूर गणेशजी की मूर्ति सजाने की वजह से काफी लोकप्रिय थे। उनकी वर्कशॉप परेल में है।