लाड़ली बहनों को सौगात: सीएम यादव आज 1836 करोड़ की 32वीं किश्त खातों में करेंगे अंतरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में लाड़ली बहना योजना की 32वीं किश्त का अंतरण करेंगे। इस दौरान 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में 1836 करोड़ रुपये सीधे जमा किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर (बाबई) में आयोजित लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 32वीं किश्त का अंतरण करेंगे। इस अवसर पर एक करोड़ 25 लाख 31 हजार से अधिक पात्र बहनों के खातों में 1836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग सहायता के रूप में 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भी अंतरण करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में की गई थी। योजना के अंतर्गत नवंबर 2025 से मासिक सहायता राशि में 250 रुपये की वृद्धि की गई, जिसके बाद अब पात्र हितग्राही महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के तहत जून 2023 से दिसंबर 2025 तक मासिक सहायता की 31 किश्तों का नियमित रूप से अंतरण किया जा चुका है। जनवरी 2026 में 32वीं किश्त का अंतरण किया जाना है। अब तक जून 2023 से दिसंबर 2025 की अवधि में कुल 48 हजार 632 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि हितग्राही महिलाओं के खातों में अंतरित की जा चुकी है। वहीं जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 के बीच 38 हजार 635 करोड़ 89 लाख रुपये का अंतरण किया गया है।

लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सम्मान प्रदान किया है। आगामी समय में योजना से जुड़ी महिलाओं को रोजगार, स्वरोजगार और कौशल उन्नयन कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, जिससे वे और अधिक सशक्त बन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button