लाखों में नीलाम हो गई शुभमन गिल की लॉर्ड्स वाली जर्सी

इंग्लैंड दौरे पर पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल ने अपनी बैटिंग और कप्तानी से वाहवाही लूटी। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही जो एक तरह से भारत की जीत मानी जा रही है। इस सीरीज के बाद गिल की टी-शर्ट की नीलमी की गई। सिर्फ गिल ही नहीं, भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कई समान की नीलामी की गई जिसमें गिल की टी-शर्ट सबसे महंगी बिकी।
गिल ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ये टी-शर्ट पहनी थी जिसे तकरीबन 5.41 लाख रुपये में खरीदा गया है। ये नीलामी रेड फॉर रथ नाम के चैरिटी फाउंडेशन ने कराई थी। नीलामी में खिलाड़ियों की टी-शर्ट के अलावा कैप, बैट, टिकट की भी नीलामी हुई।
बुमराह और जडेजा दूसरे नंबर पर
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीशर्ट दूसरे नंबर पर रहीं। दोनों की जर्सियां 4.84 लाख में बिकीं। इन दोनों के बाद केएल का नाम रहा जिनकी टीशर्ट 4.70 लाख रुपये में नीलाम हुई। इंग्लैंड की टीम से सबसे महंगी जर्सी जो रूट की रही जो 4.47 लाख रुपये में नीलाम हुई। कप्तान बेन स्टोक्स की जर्सी के लिए चार लाख की बोली लगी।
वहीं कैप्स में रूट की साइन की गई कैप सबसे महंगी रही। इस कैप के लिए 3.52 लाख की अंतिम बोली लगी। ऋषभ पंत की कैप दूसरे नंबर पर रही जिसके लिए 1,76 लाख रुपये की बोली लगी।
क्या है रेड एंड रथ फाउंडेशन
हर साल लॉर्ड्स में खेले जाने वाले टेस्ट मैच का एक दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रूय स्ट्रॉस के रेड एंड रथ फाउंडेशन को के नाम रहता है। इस दिन क्रिकेटर्स, ब्रॉडकास्टर और दर्शक भी कुछ न कुछ लाल रंग का पहनते हैं। ये स्ट्रॉस की पत्नी के लिए समर्पित है जिनका निधन कैंसर के कारण हो गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच से पहले इस फाउंडेशन ने बताया था कि उसने पिछले छह साल में 3500 परिवार की कैंसर से लड़ने में मदद की है।