लाउड स्पीकर और मांस मछली की दुकानों पर सीएम मोहन का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 60 हजार से ज्यादा अवैध लाउडस्पीकर हटाए हैं और मांस बिक्री के लिए खाद्य सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अखिल भारतीय बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नए कानूनों को लागू करने में तेजी से काम कर रही है और कानून का पालन सभी के लिए अनिवार्य है।
लाउडस्पीकर और मांस की बिक्री पर सख्त सरकार
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “सरकार बनते ही हमने लाउडस्पीकर के शोर को नियंत्रित किया। आप अपने धर्म का पालन करें, इसमें कोई रोक नहीं है, लेकिन कानून का पालन तो सबको करना पड़ेगा।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार ने प्रदेश भर में 60,000 से अधिक अवैध लाउडस्पीकर हटाने का काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राज्य में मांस बेचने वालों को खाद्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कहा, “इस राज्य के अंदर मछली-मांस सबके ठिकाने लगाए गए हैं, अपनी सरकार के माध्यम से। कानून सबके लिए बराबर है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य के अंदर मांस बेचने वालों को खाद्य सुरक्षा (फूड सेफ्टी) नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
जैन समाज के कार्यक्रम में भी हुए शामिल
विहिप की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दलाल बाग पहुंचे, जहां उन्होंने श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के 14वें अधिवेशन में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने आचार्य विश्वरत्न सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को आने वाले जन्मदिन के लिए भी आशीर्वाद मांगा और कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रदेश को कई नई सौगातें मिलेंगी।
“मछली-मगर” वाले बयान के मायने
सीएम के “मछली-मगर” वाले बयान को हाल ही में भोपाल में हुई एक बड़ी कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, भोपाल के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स, ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जाने के मामले में “मछली परिवार” का नाम सामने आया था। सरकार ने हाल ही में इस परिवार के करोड़ों के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर चलाया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का इशारा इसी तरह के संगठित अपराध करने वालों की ओर था।