लाइब्रेरी बेची, गिरवी रखी जमीन… कांस्टेबल बनी तो छोड़ गई पत्नी

हरियाणा में एक महिला कांस्टेबल बनी तो पति से ही मुंह मोड़ लिया। आरोप है कि पति ने लाइब्रेरी बेच दी और जमीन गिरवी रख दी। पत्नी की नौकरी लगते ही उसने छोड़ दिया। अब तलाक के लिए दबाव बना रही है। वहीं पत्नी का कहना है कि धोखे से शादी कराई गई थी।
हरियाणा के पलवल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लाइब्रेरी में हुई दोस्ती फिर शादी तक पहुंचा रिश्ता उलझ गया है। पति का आरोप है कि उसने पत्नी को दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनाने के लिए लाइब्रेरी बेच दी, जमीन गिरवी रख दी। फिर जब पत्नी कांस्टेबल बनी तो उसने मुंह ही मोड़ लिया।
वहीं, युवती का कहना है कि उसकी शादी धोखे से कराई गई। उसने पति पर आरोप लगाया कि वह तलाक के लिए दबाव बना रहा है। ताकि उसे बेरोजगार होने की वजह से गुजारा भत्ता मिले। वहीं, उसने तैयारी से जुड़े सभी खर्च खुद वहन करने का दावा किया।
फिलहाल पति ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार से लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर तक शिकायत की है। वहीं पत्नी को वापस लाने के लिए कोर्ट में सेक्शन 9 के तहत अपील दायर की है। इस मामले की सुनवाई फरवरी 2026 को होनी है।
साल 2021 में पलवल में लाइब्रेरी में हुई मुलाकात
शिकायत में गांव बड़ौली के 26 वर्षीय पीतम ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में पलवल में एक लाइब्रेरी खोली थी। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई युवा आते थे। इसी दौरान एक युवती से उनकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पीतम ने उसे अपने परिवार से भी मिलवाया।
आर्य समाज मंदिर में की शादी
पीतम का कहना है कि चार जनवरी 2023 को दोनों ने बल्लभगढ़ स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद कुछ समय तक पत्नी के घर रहे और फिर रसूलपुर चौक पर फ्लैट लेकर साथ रहने लगे।
युवती का दिल्ली पुलिस भर्ती में चयन
इसी दौरान युवती ने दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया। इसमें उसका चयन कांस्टेबल के लिए हो गया। फरवरी 2024 में पत्नी की ट्रेनिंग दिल्ली पुलिस में शुरू हुई। लेकिन जब वेरिफिकेशन हुआ तो उसने खुद को अविवाहित बताया। पीतम को यह जानकारी बाद में मिली।
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शुरू हुआ विवाद
पत्नी फरवरी 2025 में ट्रेनिंग खत्म कर मायके लौट गई। जब पीतम उसे लेने पहुंचा तो घरवालों ने बेटी को भेजने से इन्कार कर दिया। पत्नी ने भी साफ कह दिया कि अब वह उसके साथ नहीं जाएगी। पति का आरोप है कि पत्नी और उसके परिवार ने धोखा किया और अब तलाक देने का दबाव बनाते हुए धमकियां दी जा रही हैं।
पत्नी बोली- बहाने से ले गया मंदिर, वहीं, शादी की
पत्नी ने बताया कि पीतम उसे काम के बहाने मंदिर ले गया। पत्नी के अनुसार, लाइब्रेरी भी पीतम ने कर्ज की वजह से बेची थी। जब वह ट्रेनिंग पूरी करके घर लौटी तो परिवार ने पीतम से कहा था कि सामाजिक रीति-रिवाजों से शादी दिसंबर 2025 में की जाएगी।