लश्कर-जैश पाकिस्तान में मौजूद: पाक गृह मंत्री

भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचने वालों की पनाहगाह बने पाकिस्तान को अब अपने ही देश के लोगों से फजीहत झेलनी पड़ रही है. पाकिस्तान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने आतंकवाद को पनाह देने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर आतंकियों और उनके संगठनों पर कार्रवाई नहीं करने आरोप लगाया है. एजाज अहमद ने माना है कि भारत के खिलाफ आतंकी साजिश करने वाले कई आतंकी संगठन और सरगना पाकिस्तान में खुले आम घूम रहे है.
पाक गृह मंत्री एजाज अहमद ने जैश-ए-मोहम्मद, जमात उद दावा, लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों का नाम लेकर इमरान खान को इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात सार्वजनिक रूप से कही है.
एक टॉक शो में कहा, ‘लश्कर जैश का खात्मा करना आपकी जिम्मेदारी है, ऐसे कई संगठन है जो पाक में शामिल नहीं थे, लेकिन अब शामिल है. जमात उद दावा उनमें से है. ये अफगानिस्तान में लड़ती रहे है, ये थे तो पाकिस्तानी ना, उन्हें लड़ने के लिए कहा गया था, प्रोत्साहित किया गया था. अब इनका मनोबल गिराकर इन्हें मुख्यधारा में लाना है. अब सरकार को निर्णय लेना है कि सभी जिहादियों को कंट्रोल करे.’
इंडोनेशिया के जंगलों में लगी आग से डरा सिंगापुर-मलेशिया
इसी टॉक शो में एजाज अहमद ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार की विफलता के लिए इमरान खान और उनके सिपहसालारों को जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल उन्होंने स्वीकार किया है कि कश्मीर मुद्दे पर इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन हासिल करने में नाकाम रहा. शाह ने इमरान खान समेत सत्ताधारी कुलीनतंत्र (Ruling Elite) पर पाकिस्तान की इमेज को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय समुदाय में लोगों ने हम पर यकीन नहीं किया. हमने कहा कि भारत ने जम्मू और कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया है और लोगों को दवाएं तक नहीं मिल रही हैं. लोगों ने हम पर यकीन नहीं किया लेकिन उनकी (भारत) बात पर भरोसा किया. सत्ताधारी कुलीनतंत्र ने देश को बर्बाद कर दिया. इसकी छवि को खराब कर दिया गया. लोग सोचते हैं कि हम गंभीर मुल्क नहीं हैं.”